एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमाघरों (theaters) में इस हफ्ते ‘सैयारा’ रिलीज हो रही है, जिससे अहान पांडे डेब्यू कर रहे हैं। फिर सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ भी हैं। मगर आपका थिएयर जाने का मन नहीं है और आपकी दिलचस्पी OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज (series) में है तो इस सप्ताह यहां भी भरपूर मनोरंजन होने वाला है। चलिए देखते हैं इस हफ्ते की लिस्ट-
यह भी पढ़ें-इस हॉलीवुड फिल्म ने की थी बजट से 144 गुना ज्यादा कमाई!
‘सकामोटो डेज सीजन 1’ (पार्ट 2):
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज सकामोटो डेज का नया रोमांच एक बार फिर से लौटने के लिए तैयार है। इस सीरीज (series) के पहले सीजन का दूसरा भाग 14 जुलाई यानी आज से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
कोयोटल (Coyotl):
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो टीवी सीरीज (series) कोयोटल की रिलीज का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 15 जुलाई से एप्पल टीवी और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर इस इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा।
अनटैम्ड (Untamed):
हॉलीवुड की बहुचर्चित मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर अनटैम्ड अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 17 जुलाई से ये सीरीज (series) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।

सैयारा (Saiyaara):
इस हफ्ते थिएटर्स रिलीज के तौर पर अगर किसी मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो वह निर्देशक मोहित सुरी की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर सैयारा है। ये फिल्म 18 जुलाई शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फैंस का दिल पहले ही जीत लिया है।
द भूतनी:
अगर आप हॉरर कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो इस वीक आपके लिए संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म द भूतनी आ रही है, जिसे 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाना है।
Tag: #nextindiatimes #OTT #series #Entertainment