29.8 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

इस अभिनेत्री के नाम है 161 फिल्मों में लगातार लीड रोल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ (South) की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी (B Saroja Devi) ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से मनोरंजन (entertainment) जगत में मातम पसर गया है और हर कोई वेटरन एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर हताश और हैरान है। करीब 7 दशक तक बतौर एक्ट्रेस सिनेमा जगत में राज करने वाली बी सरोजा देवी को उनके सुनहरे एक्टिंग (acting) करियर के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कभी रोड पर खड़े होकर पैसे मांगते थे अब्दु रोजिक, अब हैं करोड़ों के मालिक

बी सरोजा देवी (B Saroja Devi) कन्नड़ सिनेमा (Kannada cinema) की पहली फीमेल सुपरस्टार भी मानी जाती हैं। यही नहीं; वह भारतीय सिनेमा (Indian cinema) की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। वह साल 1955 से 1984 के बीच 29 साल तक लगातार 161 फिल्मों में लीड रोल प्ले करने वालीं एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस रही हैं। बी. सरोजा देवी का जन्म 7 जनवरी 1938 को बैंगलोर यानी बेंगलुरू में हुआ था। वह अपने माता-पिता की चौथी संतान थीं। पिता ने उन्हें हमेशा ही एक्टिंग में आने के लिए प्रोत्साहित किया। बचपन से ही उन्हें डांस सीखने का हौसला दिया और फिर एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी।

बी. सरोजा देवी (B Saroja Devi) के पिता मैसूर में पुलिस अफसर थे और मां गृहणी थीं लेकिन जहां पिता ने उन्हें फिल्मों में काम करने का हौसला दिया और आजादी दी, वहीं मां ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वह कभी न तो स्विमसूट पहनेंगी और ना ही स्लीवलेस ब्लाउज। सरोजा देवी ने पूरे करियर में मां की यह बात ध्यान रखी और कभी स्विमसूट और स्लीवलेस ब्लाउज को हाथ नहीं लगाया।

बी. सरोजा देवी (B Saroja Devi) ने साल 1959 में हिंदी फिल्म ‘पैगाम’ में दिलीप कुमार के साथ काम किया और उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। इसके बाद उन्होंने ‘ससुराल’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘बेटी बेटे’ जैसी हिंदी फिल्में कीं। अपने करियर में बी. सरोजा देवी ने दिलीप कुमार के अलावा राज कपूर, शम्मी कपूर और सुनील दत्त जैसे हिंदी फिल्म स्टार्स संग काम किया।

Tag: #nextindiatimes #BSarojaDevi #entertainment

RELATED ARTICLE

close button