एंटरटेनमेंट डेस्क। किसी फिल्म (film) या सीरियल में पॉजिटिव रोल के साथ-साथ नेगेटिव रोल भी होता है। सीरियल में जहां नायक-नायिकाएं अच्छा काम करते हुए देखे जाते हैं, वहीं नेगेटिव रोल (negative role) निभाने वाले किरदार उनके लिए मुश्किलें पैदा करते हैं। कई अभिनेत्रियां (actresses) हैं जिन्होंने टीवी सीरियल (TV serials) में नेगेटिव किरदार निभाया है और खूब मशहूर हुई हैं।
यह भी पढ़ें-ये हैं वो बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने राजनीति में रखे कदम, खूब कमाया नाम
सुधा चंद्रन:
सुधा चंद्रन TV का मशहूर चेहरा हैं। उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’ और ‘डोरी’ समेत कई टीवी सीरियल में नेगेटिव किरदार (negative role) निभाया है। 27 सितंबर 1965 को जन्मी सुधा भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में काम किया है।
अनीता हसनंदानी:
अनीता हसनंदानी TV सीरियल में नेगेटिव किरदार (negative role) निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभाया है। इससे वह काफी मशहूर हुई हैं। वह टीवी सीरियल ‘सुमन इंदौरी’ में भी नजर आईं। वह हिंदी फिल्मों ‘हीरो’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘एक से बुरे दो’ में नजर आ चुकी हैं।

आम्रपाली गुप्ता:
आम्रपाली गुप्ता TV का जाना माना नाम हैं। उन्होंने ‘बहू बेगम’ और ‘कुबूल है’ समेत कई टीवी सीरियल में नेगेटिव भूमिका निभाई है। इन्हें आम्रपाली यश सिन्हा के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उन्हें टीवी सीरियल ‘रब से है दुआ’ में देखा गया। उन्होंने सह-कलाकार यश सिन्हा से 2012 में शादी की थी।
उर्वशी ढोलकिया:
उर्वशी ढोलकिया को कोमोलिका के नाम से लोग जानते हैं। सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में उन्होंने नेगेटिव किरदार (negative role) निभाया। इस शो से उन्हें पहचान मिली। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहती हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 6’ में जीत दर्ज की थी। ढोलकिया की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी। इसके बाद उनके जुड़वा बच्चे हुए। उन्होंने दोनों को पाला।
Tag: #nextindiatimes #TV #Entertainment