सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में गरीबों के हक का दाना बेच रहा कोटेदार (Ration dealer) पकड़ा गया है। तहसीलदार इटवा की टीम के छापामारी में कोटेदार का भ्रष्टाचार सामने आया। जिसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर (supply inspector) ने मौके पर पहुंचकर कोटे की दुकान को सीज किया।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: SDM की मौजूदगी में कब्र से निकाली गई लाश, दोबारा होगा पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक सरकारी कोटे की दुकान से बड़ी मात्रा में राशन एक पिकअप वाहन पर लादा जा रहा था। यह काम कोटेदार का प्रतिनिधि (पुत्र) और पल्लेदार मिलकर कर रहे थे। तहसीलदार इटवा को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत लेखपाल अजय कुमार चौरसिया और अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही छापेमारी की गई, कोटेदार का प्रतिनिधि और पल्लेदार रंगे हाथों पकड़े गए।
तहसीलदार की टीम ने कोटेदार (Ration dealer) प्रतिनिधि व पल्लेदार को चेतिया चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव को सौंप दिया। राशन से लदी पिकअप को जब्त कर लिया गया है और मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। घटना के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर (supply inspector) राघवेंद्र शाही ने कोटे की दुकान को तत्काल सील कर दिया।

सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि यह गरीबों का हक मारने जैसा अपराध है। जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कोटेदारों (Ration dealer) की वजह से गरीबों को समय पर राशन नहीं मिल पाता और इन्हें बाहर बेचा जा रहा है। इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Rationdealer #Siddharthnagar