29.4 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

Acer ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता AI लैपटॉप, मिलेंगे धांसू फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। Acer कंपनी भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है जिसका नाम Acer Aspire Go 14 है। इसे कंपनी का अब तक का सबसे किफायती AI-पावर्ड लैपटॉप बताया जा रहा है। यह लैपटॉप (laptop) स्टूडेंट्स, घर पर इस्तेमाल करने वालों और पहली बार लैपटॉप खरीदने वाल लोगों के लिए बनाया गया है। इसका डिजाइन काफी स्लीक है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है।

यह भी पढ़ें-सुबह या शाम; ज्यादा व्यूज के लिए किस समय पोस्ट करें इंस्टाग्राम रील?

साथ ही लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त है। Aspire Go 14 की शुरुआती कीमत ₹59,999 है। यह एसर के ऑफलाइन स्टोर्स, ऑनलाइन स्टोर और अमेजन पर उपलब्ध है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) लैपटॉप Intel® Core Ultra 7 H-series प्रोसेसर और Intel® AI Boost NPU से चलता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। लैपटॉप में Copilot key भी दी गई है, जिससे आप Windows 11 में Microsoft के AI असिस्टेंट को तुरंत और आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। कोपायलट यूजर्स को जानकारी खोजने, कंटेंट को समराइज करने में मदद करेगा।

Aspire Go 14 का डिस्प्ले और डिजाइन दोनों काफी अच्छा है। लैपटॉप में 14 इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इससे लैपटॉप पर वीडियो या मूवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। साथ ही लैपटॉप काफी हल्का भी है। इसका वजन सिर्फ 1.5 किलो है और यह 17.5mm पतला है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। इसमें एल्युमिनियम मेटल कवर है जो इसे प्रीमियम लुक देता है।

Acer Aspire Go 14 में 65W का USB-C अडैप्टर और 55 Wh की 3-सेल बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है। हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग या फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है। Acer इंडिया का कहना है कि Aspire Go 14 AI-पावर्ड कंप्यूटिंग को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में एक बड़ा कदम है। उनका कहना है कि यह लैपटॉप प्रीमियम लैपटॉप में मिलने वाले AI फीचर्स को अब बजट सेगमेंट में ला रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Acer #Technology

RELATED ARTICLE

close button