28.3 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

Triumph Scrambler 400 XC के ट्यूबलेस टायर की बढ़ गई कीमत

ऑटो डेस्क। Triumph Scrambler 400 XC को ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए अपडेट करना महंगा हो गया है। इसके ट्यूबलेस टायर की कीमत बढ़ गई है। इसके अपग्रेड की कीमत पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है, लेकिन यह ऑफ-रोड एक्सपीरियंस के लिए काफी बेहतरीन हो जाएगी। आइए जानते हैं कि इसके ट्यूबलेस टायर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

यह भी पढ़ें-कार से भी ज्यादा महंगी है Kawasaki Ninja 500, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने

Triumph ने क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत 71,751 रुपये रखी है। इसमें फ्रंट व्हील की कीमत 34,876 रुपये और रियर व्हील की कीमत 36,875 रुपये है। यह अपग्रेड उन लोगों के लिए लेकर आया गया है, जो अपनी Scrambler 400 XC को ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाना चाहते हैं। इन पहियों को एक्सेसरीज के रूप पेश किया जाता है, बाइक की कीमत पहले की तरह ही 2.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

क्रॉस-स्पोक व्हील्स ऑफ-रोड परफॉर्मेंस को काफी हद तक बेहतर करने का काम करते हैं। यह Triumph बाइक को क्लासिक और मजबूत लुक भी देते हैं। Scrambler 400 XC को कास्ट एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स (सामने 19-इंच और पीछे 17-इंच) में भारतीय बाजार में पेश किया जाता है।

यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट-सीट सेटअप, रफ एंड टफ मेटल बैश-प्लेट दी गई है। इसके साथ ही डिजिटल-एनालॉग कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके रियर ABS को डिसेबल किया जा सकता है। साथ ही स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। बाइक में 398.15 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Tag: #nextindiatimes #automobile #TriumphScrambler400XC

RELATED ARTICLE

close button