26.7 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

सस्ता हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, देखें कितनी हो गई कीमत

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में जिस तरह से इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स (electric scooters) की मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए विकल्‍पों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। हाल में ही लॉन्‍च किए गए Hero Vida VX2 स्‍कूटर्स की कीमत में अब और कमी (Vida VX2 price drop) की गई है।

यह भी पढ़ें-खरीदें प्रदूषण न करने वाली ये Electric Cars, रेंज सस्ती और फीचर्स हैं दमदार

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ब्रॉन्‍ड विदा की ओर से हाल में ही लॉन्‍च किए गए VX2 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में कमी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हीरो विदा के VX2 Plus स्‍कूटर की कीमत में सात से 10 हजार रुपये कम किए गए हैं। VX2 Go की कीमत में भी 14500 रुपये कम किए गए हैं।

कीमत में कमी करने के बाद अब VX2 Plus स्‍कूटर को 99990 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं Baas के साथ इसे 57990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Vida VX2 Go की नई कीमत 84990 रुपये और BaaS के साथ 44990 रुपये तय की गई है। यह कीमतें इंट्रोडक्‍ट्री ऑफर के साथ दी गई हैं। ऐसे में सीमित समय के लिए इन कीमतों पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकेगा।

विदा की ओर से नए स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 4.3 इंच टीएफटी स्‍क्रीन, सात रंगों के विकल्‍प, ईको, राइड और स्‍पोर्ट्स मोड्स, डिस्‍क ब्रेक, 27.2 लीटर की क्षमता का अंडरसीट स्‍टोरेज और 6.1 लीटर का फ्रंक स्‍टोरेज, 12 इंच टायर, फोन चार्जिंग, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। VX2 Plus स्‍कूटर में 3.4 kWh क्षमता की दो रिमूवेबल बैटरी दी जाती हैं, जिससे स्‍कूटर को 142 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #VidaVX2 #electricscooter

RELATED ARTICLE

close button