26.7 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: स्मृति ईरानी की फीस सुन उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) 29 जुलाई से रात 10:30 बजे शुरू होने जा रहा है। 7 जुलाई की रात इसका नया प्रोमो (promo) जारी किया गया, जिसको देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का फर्स्ट लुक हर किसी को 25 साल पीछे खींच ले गया। मगर क्या आप ये जानते हैं कि एक्ट्रेस को पहले और अब कितनी फीस मिल रही है? नहीं तो आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़, पायलट से हो गया था प्यार

7 जुलाई को शो का लेटेस्ट प्रोमो के आने के बाद एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की फीस को लेकर एक दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले सीजन से इस सीजन में उनकी फीस में 77,678% की बढ़ोतरी हुई है। यानी वह पहले से अब 778 गुना ज्यादा चार्ज कर रही हैं। शो में तुलसी विरानी की भूमिका निभाने के लिए पहले स्मृति ईरानी को प्रति एपिसोड 1800 रुपये मिलते थे। जिसके बारे में वह कई बार बता भी चुकी हैं।

अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फीस में वृद्धि हुई और वह अब करीब 14 लाख रुपये हर एक एपिसोड के चार्ज कर रही हैं। जैसा कि बीच में खबर आई थी कि इस बार ये धारावाहिक सिर्फ 150 एपिसोड के साथ आएगा। ऐसे में अगर एक्ट्रेस Smriti Irani की टोटल कमाई देखी जाए तो वह 210,000,000 (21 करोड़) रुपये होगी।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का तुलसी विरानी का किरदार आज भी इतना पॉपुलर है कि लोग स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को इसी नाम से पुकारते हैं। 2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ घर-घर लोकप्रिय हो गया था। बड़े से बच्चे तक, हर कोई इस शो से खुद को कनेक्ट कर पाता था। स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी जरूर की है, लेकिन उनका यह काम सिर्फ पार्ट टाइम है, फुल टाइम वह राजनेता ही रहेंगी। नए सीजन में स्मृति ईरानी के अलावा कुछ पुराने सितारों की भी वापसी हुई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस बार 7 कलाकार नजर नहीं आएंगे। उनकी मौत हो चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #SmritiIrani #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi

RELATED ARTICLE

close button