32.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

12वीं पास छात्रों को हर महीने मिलेंगे 8 हजार रु., देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की ओर से ईशान उदय स्कॉलरशिप (Ishan Uday Scholarship 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के निवासी हैं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए छात्रवृत्ति (scholarship) पाने का सुनहरा मौका है। रजिस्ट्रेशन (registration) करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें-GATE क्वालीफाई करने के बाद ये हैं बेहतरीन करियर ऑप्शंस

यह स्कॉलरशिप (scholarship) विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों के उन छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है जो आर्थिक बाधाओं के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। यह योजना न केवल उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करती है बल्कि उच्च शिक्षा तक उनकी पहुँच को भी सुनिश्चित करती है। यह छात्रवृत्ति पूर्वोत्तर भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली छात्रों को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

ऐसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इस स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए सबसे पहले यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर जाएं और यहां Web Portal for Fellowship/ Scholarship Legacy Cases पर क्लिक करें। इसके बाद स्कॉलरशिप कॉर्नर में जाकर Ishan Uday Scholarship का चयन करें।

अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें। फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 8000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #scholarship #education

RELATED ARTICLE

close button