32.4 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

आमिर-सलमान से भी ज्यादा थी इस एक्ट्रेस की हाइट, छोड़नी पड़ी थी कई फिल्में

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं, जो एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनकर अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई हों। ऐसी ही एक एक्ट्रेस है, जो साल 1985 में मिस इंडिया (Miss India 1985) का खिताब तक जीत चुकी हैं। इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन इनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। लंबी हाइट के चलते इन्हें (Sonu Walia) कई फिल्में भी छोड़नी पड़ीं।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड (Bollywood) ने एक्ट्रेस सोनू वालिया (Sonu Walia) को सिर्फ इसलिए भुला दिया क्योंकि इसकी लंबाई शाहरुख, सलमान और आमिर खान से भी ज्यादा थी। इस एक्ट्रेस ने कभी रेखा को भी टक्कर दी थी और बेहद खूबसूरत थी। यह थीं सोनू वालिया, जिन्होंने ‘खून भरी मांग’ में नंदिनी का रोल प्ले किया था और रेखा पर भारी पड़ गई थीं। पर बाद में वह गुमनाम हो गईं। बॉलीवुड ने भी भुला दिया।

सोनू वालिया (Sonu Walia) ने ‘खून भरी मांग’ के बाद करीब 35 फिल्मों में और काम किया था पर उन्हें वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो नंदिनी के किरदार से मिली थी। इसके बाद सोनू वालिया ने टीवी पर भी काम किया पर बाद में एक्टिंग से दूरी बना ली। सोनू वालिया ने खुद बताया था कि उन्होंने फिल्मी दुनिया क्यों छोड़ी। उन्होंने बताया, “ये मेरी पर्सनल चॉइस थी। खून भरी मांग में मैंने ग्रे करेक्टर प्ले किया। 1988 में वो मेरी पहली फिल्म थी। उसके बाद मुझे नंदिनी जैसी चैलेंजिग रोल नहीं मिला। बाद में मुझे लगने लगा कि मुझे अपने लिए वक्त निकालना होगा। मैंने शादी की और मैं यूएस शिफ्ट हो गई।”

सोनू वालिया (Sonu Walia) को फिल्में न मिलने की एक वजह अपनी लंबाई भी लगती है। उनकी हाइट 5 फुट 8 इंच है। सोनू 80-90 के दशक की सबसे लंबी एक्ट्रेस थीं। यही चीज सोनू वालिया के करियर पर भारी पड़ गई। सोनू ने कहा था कि तब उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम या सही गाइडेंस नहीं थी। पापा आर्मी में थे और मां हाउसवाइफ…और उनका फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #SonuWalia

RELATED ARTICLE

close button