स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का आज जन्मदिन है। धोनी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी कप्तानी में भारत ने ICC की हर एक ट्रॉफी जीती। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian team) का स्वर्ण युग रहा। एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं।
यह भी पढ़ें-JioHotstar ने IPL से की इतनी कमाई, रकम जान उड़ जाएंगे आपके होश
क्या आपको पता है धोनी का पहला प्यार क्रिकेट (cricket) नहीं था? स्कूल के दिनों में वो फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे, लेकिन एक दिन उनके स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें कहा- क्रिकेट टीम को विकेटकीपर चाहिए, ट्राय करोगे? और बस… वहीं से शुरू हुआ सफर, जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक जा पहुंचा। धोनी (MS Dhoni Birthday) हमेशा कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया सचिन तेंदुलकर को देखकर। जब माही बचपन में क्रिकेट खेलते थे तो वह सचिन का पोस्टर बाजार से खरीदकर अपने घर की दीवार पर लगाते थे।
विदेश में सचिन जब मैच खेल रहे होते थे तो उन्हें देखने के लिए वह सुबह जल्दी उठ जाते थे और सचिन अगर आउट हो जाएं तो वह फिर मैच नहीं देखते थे और सो जाते थे। उनके बचपन का सपना था कि वह सचिन जैसे छक्के मारे। धोनी ने क्रिकेट में आने से पहले रेलवे में टीटी (Ticket Collector) की नौकरी की थी लेकिन कुछ बड़ा करने की उनकी जिद्द ने उन्हें वह नौकरी छोड़ने को मजबूर किया और उन्होंने एक सफल कप्तान बनकर दिखाया।

टीम इंडिया जब भी प्रेशर में होती थी, धोनी को हमेशा ही शांत देखा जाता था। आखिरी ओवर में, जब हर कोई नर्वस होता, तो धोनी (MS Dhoni) बस अपने दस्ताने कसते और स्टंप्स के पीछे से सब कंट्रोल करते थे। माही का शांत नेचर फैंस को आज भी खूब पसंद आता है। जब एमएस धोनी मैच खेल रहे होते थे तो उनका पूरा परिवार टीवी स्क्रीन से छिपका बैठा होता था लेकिन उनकी सबसे बड़ी फैन उनकी मां, उनका मैच नहीं देखती थीं। उन्हें डर लगता था कि कहीं बेटा आउट न हो जाए।
Tag: #nextindiatimes #MahendraSinghDhoni #MSDhoniBirthday