स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने मंगलवार को इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। आरसीबी की विकेटकीपर बैटर महिला टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 1000 या ज्यादा रन पूरे किए।
यह भी पढ़ें-ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऋचा घोष बंगाल के सिलिगुड़ी शहर की रहने वाली हैं। दरअसल ऋचा घोष (Richa Ghosh) को क्रिकेटर बनने और इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। उनके पेरेंट्स ने कभी भी शहर और आर्थिक स्थिति को ऋचा के करियर के बीच में नहीं आने दिया। बदले में ऋचा ने भी खूब मेहनत की जिसके परिणाम स्वरूप आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं।
पिता चाहते थे कि ऋचा टेबल टेनिस खेले क्योंकि क्रिकेट के लिए बेटी को शहर भेजना पड़ता। लेकिन ऋचा (Richa Ghosh) का इस खेल में मन नहीं लगा और इसके बाद पेरेंट्स ने ऋचा को कोलकाता ले जाने का फैसला लिया। इस दौरान कुछ समय के लिए ऋचा के पिता को अपना बिजनेस भी बंद करना पड़ा था। आपको बता दें टॉप-20 बल्लेबाजों की सूची में ऋचा घोष का नाम भी शामिल है। टी20 विश्व कप के दौरान ऋचा ने कई बार शानदार पारी खेली है।

ऋचा घोष (Richa Ghosh) भारत की एक उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने महिला टी 20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है और महिला टी 20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। ऋचा घोष उस भारतीय टीम का हिस्सा थीं जिसने महिला T20I में 217/4 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ऋचा घोष ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जो महिला T20I में सबसे तेज अर्धशतक है।
Tag: #nextindiatimes #RichaGhosh #INDWvsENGW