एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों ब्रैड पिट (Brad Pitt) की फिल्म एफ1 की चर्चा चल रही है। 27 जून को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और सिनेमा लवर्स ने इसे देखने का प्लान बनाना शुरू कर दिया। एफ1 फिल्म (Brad Pitt’s film F1) दुनिया भर में अच्छी कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें-अपने नहाए पानी का साबुन बनाकर बेचती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत रखी इतनी
फिलहाल क्या आप जानते हैं हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) को अपनी पहली ही फिल्म के सेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। साल 1987 में आई फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ में उन्होंने वेटर की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्हें बिना क्रेडिट के काम करना था। उन्होंने उन्होंने सीन के दौरान अचानक एक डायलॉग बोल दिया, जिससे सेट पर हंगामा मच गया था।
ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने बताया था कि, ‘एक रेस्ट्रॉन्ट का सीन था, जिसमें चार्ली शीन और डीबी, स्वीनी लीड रोल में थे। मैं वेटर था और मुझे सिर्फ शैंपेन लाकर डालना था। मुझे बताया गया कि बोतल को कैसे पकड़ना, खोलना और पोंछना है लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए मैंने एक्ट्रेस (actress) के लिए शैंपेन डालते समय पूछ लिया- क्या आप कुछ और लेना चाहेंगी? ये सुनते ही डायरेक्टर चिल्लाए कट! कट! कट।’

ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हंसते हुए कहा, ‘पहला असिस्टेंट डायरेक्टर दौड़कर आया और बोला- तुमने फिर से ऐसा किया, तुम बाहर हो जाओ! उस रात मैं बहुत शर्मिंदा हुआ।’ उन्होंने बताया कि एसएजी कार्ड पाना उस समय कितना मुश्किल था। उन्होंने बताया, ‘बिना कार्ड के काम नहीं मिलता था और बिना काम के कार्ड नहीं मिलता था। यह एक मुश्किल स्थिति थी।’
Tag: #nextindiatimes #BradPitt #Hollywood