33.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

कपिल देव की वो सेंचुरी, जिसने बदलकर रख दी भारतीय क्रिकेट की तस्‍वीर

स्पोर्ट्स डेस्क। 18 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) के इतिहास में एक अलग ही मुकाम रखती है। साल 1983 में आज के दिन जो कुछ हुआ था, वो कई साल तक याद रखा गया। हालांकि अब इसकी कुछ छवियां घूमिल हो गई हैं, लेकिन इसके बाद भी कितने की रिकॉर्ड ये एक सेंचुरी समेटे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के तब के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) ने जब वर्ल्ड कप (World Cup) में जिम्बाब्वे के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा तो हर कोई दंग रह गया।

यह भी पढ़ें-10 साल पहले का वो एक्सीडेंट और खत्‍म हो गया था Nicholas Pooran का करियर!

लोगों को ये भी याद होगा कि फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में एक मैच ऐसा भी था, जहां हर किसी को ये लगा था कि मैच खत्म हो गया है। वो मैच टीम इंडिया का जिम्बाब्वे के खिलाफ था। तारीख 18 जून 1983 का दिन, जब भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव (Kapil Dev 175* innings) के पास थी और उस मैच में उन्होंने नॉटआउट 175 रन बनाए थे। उनकी पारी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया अध्याय लिखा था।

कपिल देव (Kapil Dev) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खास मुकाबले में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब क्रिकेट इतन आक्रामक अंदाज में नहीं खेला जाता था, बावजूद इसके कपिल देव ने 138 बॉल पर ही इतने रन ठोक दिए थे। सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से वनडे लगाया गया पहला शतक था। जाहिर है कि वर्ल्ड कप में भी ये किसी भारतीय क पहला ही शतक था। यानी इससे पहले वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था।

कपिल देव (Kapil Dev) ने ना केवल शतक लगाया, बल्कि 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कपिल की ये पारी तब आई थी, जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ केवल 30 रन पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी। यानी कपिल देव नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए थे। वनडे क्रिकेट में ये आज भी नंबर 6 के बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। साल 1983 से लकर अब तक कितने ही और विश्व कप हो चुके हैं। इस दौरान बदल बदल कर कितने ही कप्तान भी बने, लेकिन कोई भी भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप में कपिल देव से बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।

Tag: #nextindiatimes #KapilDev #WorldCup

RELATED ARTICLE

close button