स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल (IPL 2025) की ट्रॉफी उठा ली। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स (stumps) की कीमत कितनी होती है?
यह भी पढ़ें-क्या करती है रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया, जानें दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?
एलईडी स्टंप्स कहे जाने वाले जिंग स्टंप्स (stumps) का आविष्कार ब्रोंटे एकरमैन ने किया था। सबसे पहले इनका इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हुआ था। उसके बाद आईसीसी ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इन स्टंप्स को बनाने में ब्रोंटे एकरमैन को तीन से चार साल का समय लगा था। इनकी कीमत की बात की जाए तो उनकी एक जोड़ी 40000 यानी तकरीबन 34 लाख भारतीय रुपये है।
शुरुआत में क्रिकेट (cricket) में केवल दो विकेटों यानि स्टंप (stumps) का उपयोग किया जाता था। लेकिन दोनों स्टंप के बीच में काफी जगह होने के कारण गेंद स्ंटप पर लगे बिना ही वापस चली जाती थी। यह बल्लेबाजों के लिए अधिक सुविधाजनक था लेकिन 1775 में लुम्पी स्टीवेन्सन नाम के एक शख्स ने पहली बार क्रिकेट में 3 स्टंप का इस्तेमाल किया। कहा जाता है कि बाद में उस नियम को खेल में भी जारी रखा गया। शुरुआत में क्रिकेट में लकड़ी से बने स्टंप का उपयोग किया जाता था।

2008 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बीबीजी ने कैमरे से लैस स्टंप (stumps) पेश किए। बाद में इसे स्टंप्स कंपनी लिमिटेड ने खरीद लिया। इनका उपयोग पहली बार उसी वर्ष मार्च में हुए ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में किया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और इंजीनियर ब्रोंटे एकरमैन ने 2012 में एलईडी स्टंप में माइक्रोप्रोसेसर माइक के साथ एक स्टंप तैयार किया। इससे बल्ले और गेंद व विकेट से टकराकर पैदा होने वाले साउंड को ट्रैक करना बहुत आसान हो गया।
Tag: #nextindiatimes #stupms #IPL2025 #ViratKohali #RCB