39.7 C
Lucknow
Thursday, May 29, 2025

इस दिग्गज एक्ट्रेस की मौत पर मिल रही थी बधाईयां, जानें क्या थी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) में 70 के दशक की सबसे मशहूर हीरोइनों में एक मीना कुमारी को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस (actress) ने कई शानदार और सुपरहिट फिल्में की हैं। मीना कुमारी (Meena Kumari) की खूबसूरती की तुलना मधुबाला से की जाती थी। इनके हुस्न के कई दीवाने थे लेकिन इनकी एक गलती ने इन्हें मौत के तरफ धकेलना शुरू किया और वो बहुत कम उम्र में दुनिया से चली गईं।

यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ

सिनेमा जगत (cinema) में ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना कुमारी (Meena Kumari) बेहद खूबसूरत थीं। इन्होंने कई फिल्में की हैं। मीना कुमारी की अंतिम फिल्म ‘पाकीजा’ बहुत हिट हुई थी। इस फिल्म ने मेकर्स की बल्ले बल्ले कर दी लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था। इनका जन्म 1 अगस्त, 1933 को हुआ था। जन्म के बाद ही इनके पिता इनको अनाथालय में छोड़ आए लेकिन मां के बहुत रोने पर वो इन्हें वापस घर ले गए।

घर के हालत ठीक नहीं रहने के वजह से उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मों में काम करना शुरू किया। मीना (Meena Kumari) ने कई शोज और फिल्मों में काम किया। मीना कुमारी की जिंदगी तब और बदल गई जब उन्होंने कमाल अमरोही से निकाह करने का फैसला लिया। अमरोही पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के बाप भी थे।अमरोही से निकाह के 12 साल में ही दोनों के बीच खटास आना शुरू हो गया। दोनों खूब लड़ते थे। एक दिन लड़ाई में कमाल ने उन्हें तलाक दे दिया। मीना कुमारी उम्र भर सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं।

बताया जाता है कि मीना (Meena Kumari) को धर्मेंद्र से प्यार हुआ लेकिन धर्मेंद्र उनसे प्यार नहीं करते थे। धर्मेंद्र की दूरी मीना को बर्दाश्त नहीं हुई और वो शराब का सहारा लेने लगीं। बताया जाता है कि वो बहुत शराब पीती थीं। हद से ज्यादा शराब पीने से उन्हें लिवर संबंधी रोग हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। उस समय मीना की खास सहेली नरगिस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक पत्र लिखा। अपने पत्र में नरगिस ने लिखा कि ‘मौत मुबारक हो मीना, मीना, आज तुम्हारी बाजी तुम्हें तुम्हारी मृत्यु पर बधाई देती है और तुमसे कहती है कि तुम इस दुनिया में फिर कभी कदम मत रखना। यह जगह तुम्हारे जैसे लोगों के लिए नहीं है।’

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #MeenaKumari

RELATED ARTICLE

close button