स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने अंतिम चरण में है और रविवार को आखिरी डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) आमने-सामने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों-अरबों के इस खेल में आखिर सरकार (government) को कितनी कमाई होती है और क्या इस खेल पर टैक्स लगता है?
यह भी पढ़ें-IPL में क्यों चेक किए जाते हैं बल्लेबाजों के बैट? जानें क्रिकेट का ये खास नियम
दरअसल सच्चाई तो यही है कि आईपीएल (IPL) से होने वाली कई हजार करोड़ की कमाई के लिए BCCI को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। 2021 में BCCI ने अपनी अपील में मांग उठाई थी कि वो चाहे आईपीएल के जरिए खूब सारा पैसा कमा रहा है लेकिन उनका क्रिकेट को बढ़ावा देने का उद्देश्य बरकरार है, इसलिए इस लीग को टैक्स से मुक्त करार कर देना चाहिए। इस अपील को इनकम टैक्स एपेलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) ने बरकरार रखा था।

2016-2017 में BCCI को रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने तीन कारण बताओ नोटिस भेजे थे। इस नोटिस में बीसीसीआई से पूछा गया कि इनकम टैक्स के अधिनियम 12ए के तहत उसे IPL की कमाई पर टैक्ट क्यों नहीं देना चाहिए? इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ITAT की मुंबई बेंच का दरवाजा खटखटाया था। उस समय रिपोर्ट अनुसार ITAT ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट की अर्जी को खारिज करते हुए BCCI के पक्ष में फैसला सुनाया था।
IPL के टैक्स मुक्त होने के बावजूद भारत सरकार करोड़ रुपये इस टूर्नामेंट से अपने तिजोरी में भरती है। दरअसल हर साल आईपीएल के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से सरकार की बंपर कमाई होती है। यह कमाई खिलाड़ियों की सैलरी से कटने वाले टीडीएस के जरिए होती है। बात अगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की करें तो इससे भारत सरकार की तिजोरी में 89.49 करोड़ रुपये आए थे।
Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #BCCI