32 C
Lucknow
Sunday, May 25, 2025

यहां मिल रहा लड़कियों को UPSC की फ्री कोचिंग का मौका, जल्दी करें अप्‍लाई

एजुकेशन डेस्क। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) को पास कर IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना लाखों युवा देखते हैं। हालांकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए महंगी कोचिंग फीस और स्टडी मैटेरियल अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों और महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है लेकिन अब ऐसी ही होनहार महिला उम्मीदवारों (candidates) के लिए एक शानदार मौका सामने आया है।

यह भी पढ़ें-12वीं के बाद ये 5 कोर्स दिला सकते हैं लाखों की सैलरी वाली जॉब

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) ने सिविल सेवा परीक्षा 2026 (UPSC) की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रोग्राम के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कोचिंग अल्पसंख्यक समुदायों, अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और महिलाओं के लिए आरक्षित है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। UPSC आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बैचलर डिग्री (Graduation) रखने वाले उम्मीदवार जो UPSC CSE 2026 के लिए पात्र हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ₹1200 + बैंक शुल्क का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा। प्रवेश परीक्षा देश भर के 12 शहरों – दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु और कोझिकोड में आयोजित की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #UPSC #education

RELATED ARTICLE

close button