36 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

जब सुबह उठते ही शरीर पर कीचड़ लपेटा करती थी ऐश्वर्या, ऐसी हो गई थी हालत

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) 21 मई को कान्स (Cannes Film Festival 2025) के रेड कार्पेट पर जब लौटीं तो चौतरफा उनके लुक की चर्चा होने लगी। लोगों की नजर उनकी ड्रेस से ज्यादा उनकी मांग में चमक रहे सिन्दूर पर थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सुबह उठकर अपने शरीर पर कीचड़ लपेटा करती थीं।

यह भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय की इन फिल्मों ने जीते फिल्मफेयर, एक को तो मिले थे 6 अवार्ड

जी हां; ये बात बिलकुल सही है। ऐसा वाकया होता था ऐश की फिल्म रावण (Raavan) की शूटिंग के समय। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की थी रावण; जो साउथ के फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म थी और इसके किरदार के लिए एक्ट्रेस ने जमकर मेहनत की थी।

दरअसल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस रोल ही निभाए हैं लेकिन फिल्म ‘रावण’ (Raavan) में उनके किरदार को काफी भद्दा दिखना था। ऐसे में ऐश्वर्या राय ने अपने इस किरदार को पूरी तरह से सही लगने के लिए कई तरह के काम किए थे, जो बेहद दिलचस्प थे। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि वह सुबह फ्रेश होकर होटल के रूम से निकलती थी। वह नहा धोकर निकलती थीं और फिर सेट पर जाकर उन्हें हुलिया बदलना पड़ता था।

रावण फिल्म के किरदार के लिए अभिनेत्री (Aishwarya Rai) को पूरे शरीर पर कीचड़ लगाना पड़ता था। खुद को गंदा बनाना पड़ता था। कपड़े फाड़ने पड़ते थे, पूरा शरीर पानी से भीग जाता था। ऐश्वर्या बताती है कि तब ऐसा लगता था कि हाइकिंग पर गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए वह काफी थक जाती थीं। इस फिल्म की एक सबसे ख़ास बात यह थी कि फिल्म के हर सीन को दो-दो बार शूट करना पड़ता था। इस फिल्म को करते हुए ऐश्वर्या राय इमोशनली और फिजिकली टूट चुकी थीं।

Tag: #nextindiatimes #AishwaryaRai #CannesFilmFestival2025 #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button