29 C
Lucknow
Sunday, May 25, 2025

फिर डरा रहा कोरोना, इन लक्षणों पर रखें नजर और ऐसे करें बचाव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) के मामले में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा के बाद अब गुजरात में कोरोना के 15 और नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना (Corona) के मरीजों में कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट (JN.1 variant) मिला है। 15 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है ये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रकार का ही है।

यह भी पढ़ें-आज से ही खाना शुरू कर दें लाल केला, मिलेंगे गजब के फायदे

मुंबई में दो कोविड पॉजिटिव (Corona) पेशेंट्स जान गंवा चुके हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत पहले की बीमारी के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि पहले की वैक्सीन या एंटीबॉडीज इससे बचाने में कारगर नहीं हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी अपने कोविड (Corona) पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। यह वायरस कितना खतरनाक है, इसके लक्षण क्या है और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए; चलिए जानते हैं।

लक्षण:

बुखार
खांसी आना
गले में खराश
स्वाद और स्मैल न आना
सूखी खांसी होना
थकान
सिरदर्द और शरीर में दर्द

बचाव के उपाय:

-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
-घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।
-हाइजीन का ध्यान रखें।
-हाथों को साबुन या हैंडवॉश से जरूर धोएं।
-खाना खाने से पहले और बाहर से आने के बाद हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
-खांसने या छींकने पर मुंह को कवर करें।
-अदरक, तुलसी और गिलोय जैसे हर्ब्स को डाइट में शामिल करें।
-इम्यूनिटी मजबूत करने पर ध्यान दें।

Tag: #nextindiatimes #Corona #COVID19

RELATED ARTICLE

close button