28 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

‘हंट’ से ‘अभिलाषम’ तक, इस वीकेंड OTT पर देखिए ये फिल्में और सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। OTT पर इस हफ्ते हॉरर, थ्रिलर, रोमांस और डार्क कॉमेडी से भरपूर नये सीरीज (series) और फिल्में (films) रिलीज हो रही है। Netflix, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन’ से लेकर ‘अभिलाषम’ जैसे कहानियां OTT रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनकी कहानी आपके होश उड़ा देगी और आपका दिल भी जीत लेगी।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

अब अगर आप इस वीकेंड (weekend) घर बैठ कर एंजॉय करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एंटरटेनमेंट (entertainment) की फुल डोज मौजूद है। जानते हैं इस वीकेंड OTT पर कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

हंट:

हंट भी एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हॉरर और मर्डर मिस्ट्री का कॉकटेल देखने को मिलेगा। फिल्म एक फॉरेंसिक डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है, जो गायब हुई एनेस्थीसिया स्टूडेंट के कंकाल के अवशेषों के रहस्य को सुलझाती है। हंट 23 मई से मनोरमा मैक्स पर उपलब्ध है।

फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन

‘द प्रॉम क्वीन’ नाम की किताब पर आधारित फियर स्ट्रीट एक हॉरर स्लेशर फिल्म है। कहानी शैडीसाइड हाई स्कूल की लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रॉम क्वीन का टाइटल जीतने के लिए एक-दूसरे से कंपटीश करती हैं लेकिन इसी बीच कुछ डरावनी और खौफनाक घटनाएं शुरू हो जाती हैं। इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। यह शुक्रवार 23 मई को OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

अभिलाषम:

प्राइम वीडियो पर एक रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई है अभिलाषम। यह एक मलयालम फिल्म है, जिसमें सैजू कुरुप और तन्वी राम अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म आज यानी कि शुक्रवार 23 मई से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

फॉर्गेट यू नॉट:

यह एक चीनी नाटक है। इसमें ले-ले नाम एक महिला के जीवन की कहानी को दिखाया गया है। जो अपने काम और रिश्तों के बीच सामंजस्य बिठाने का प्रयास करती है और कई तरह के संघर्ष से गुजरती है। पति के साथ अपने रिश्ते और पिता की देखभाल करने के बीच के संघर्ष को इस ड्रामा में दिखाया गया है। यह टीवी शो 23 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment #films

RELATED ARTICLE

close button