स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेथ ओवरों (death over) में खराब प्रदर्शन के चलते 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। खराब बॉलिंग और घटिया बैटिंग के कारण दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली।
यह भी पढ़ें-IPL में क्यों चेक किए जाते हैं बल्लेबाजों के बैट? जानें क्रिकेट का ये खास नियम
डेथ ओवरों (death over) में खराब बॉलिंग के बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब सवाल उठता है कि क्रिकेट में ‘डेथ ओवर’ (death over) क्या होता है?
डेथ ओवर:
दरअसल क्रिकेट में “डेथ ओवर” (death over) पारी के अंतिम कुछ ओवरों को कहते हैं। आमतौर पर टी20 में अंतिम 4 ओवर और वनडे में अंतिम 10 ओवर होते हैं। यह वह समय होता है जब बल्लेबाजी करने वाली टीम तेज रन बनाने की कोशिश करती है और गेंदबाजी करने वाली टीम विकेट लेने और रन रोकने का प्रयास करती है।

मेडन ओवर:
क्रिकेट (cricket) में “मेडन ओवर” (maiden over) एक ऐसा ओवर होता है जिसमें गेंदबाज के द्वारा कोई रन नहीं दिया जाता है। इसका मतलब है कि ओवर की सभी छह गेंदों पर बल्लेबाज कोई रन नहीं बनाता है और कोई अतिरिक्त रन (जैसे कि वाइड या नो बॉल) भी नहीं दिया जाता है। मेडन ओवर गेंदबाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है क्योंकि यह दर्शाता है कि वह गेंदबाजी में नियंत्रण और सटीकता रखता है।
Tag: #nextindiatimes #deathover #cricket #IPL2025