9 C
Lucknow
Monday, December 22, 2025

इस हीरो को किस करने पर मचा था बवाल, ऐश्वर्या को भेजे गए थे कई कानूनी नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्क। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपने लुक को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) चर्चा में आ गईं। इस बार उनकी ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मांग में सजे चमकते लाल सिंदूर पर गई। आईवरी रंग की बारीक बुनी बनारसी साड़ी, हाथ से तैयार टिशू का दुपट्टा और गले में 500 कैरेट से ज्यादा माणिक और अनकट हीरों से बना हार, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही उनके सिंदूर (sindoor) की, जो भारतीयता का प्रतीक बनकर उभरा।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

आपको बता दें एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्म में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के बोल्ड किसिंग सीन (Aishwarya Rai’s bold kissing scene) पर बवाल मच गया था और उन्हें कई लीगल नोटिस भेजे गए थे। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, इन्होंने कई शानदार फिल्में और सुपरहिट गाने दिए हैं। ऐश्वर्या राय एक एक्ट्रेस के अलावा मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। ऐश्वर्या की खूबसूरती लोगों को दीवाना बना देती थी।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन साल 2006 से पहले यानी कि धूम 2 के पहले उन्होंने किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ऐसे सीन करने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन धूम 2 में उन्होंने इस पॉलिसी को तोड़कर बोल्ड किसिंग सीन दिया था। इस सीन में उनके साथ ऋतिक रोशन थे। ऐश्वर्या और ऋतिक (Hrithik Roshan) का यह सीन बहुत वायरल हुआ था। लोगों ने इस सीन को लेकर बहुत बवाल भी मचाया था।

इस सीन के बाद फैंस ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया। इसका खुलासा एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने किया था। एक्ट्रेस Aishwarya Rai ने बताया कि इसके अलावा उन्हें 2 और नोटिस भेजे गए। एक नोटिस में लिखा था, “आप हमारे लिए प्रतिष्ठित हैं, आप लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, अगर आप स्क्रीन पर आपके ऐसा करने से सहज नहीं हैं तो आपने ऐसा क्यों किया?”

Tag: #nextindiatimes #AishwaryaRai #CannesFilmFestival2025

RELATED ARTICLE

close button