28 C
Lucknow
Thursday, May 22, 2025

Cannes 2025 में PM मोदी वाला हार पहन मचाई सनसनी, जानें कौन हैं रुचि गुर्जर

एंटरटेनमेंट डेस्क। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) का आयोजन फ्रांस में जारी है। हर रोज कोई न कोई सेलेब्स अपने लुक से सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच राजस्थान की रुचि गुर्जर (Ruchi Gurjar) ने कान्स में पीएम मोदी (PM Modi) के फोटो वाला नेकलेस पहनकर सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं कि आखिर रुचि कौन हैं।

यह भी पढ़ें-Cannes फिल्म फेस्टिवल की ये 6 रोचक बातें चौंका देंगी आपको !

मूलरूप से राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्म लेने वालीं रुचि गुर्जर एक पेशेवर मॉडल हैं। साल 2023 में उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं रुचि (Ruchi Gurjar) ने राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन को पूरा किया और आंखों में फिल्मी सितारा बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गईं। मायानगरी में रुचि गुर्जर लगातार मॉडलिंग कर रही हैं।

हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा है। राजस्थान (Rajasthan) के एक गुज्जर परिवार में पली-बढ़ी रुचि को शोबिज में अपना करियर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “चूंकि मैं एक गुज्जर परिवार से हूं, इसलिए वहां महिलाओं को मेरे जैसे काम करने की इजाजत नहीं है। बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं के बारे में लोगों की सोच को बदलना मुश्किल था। मैं अपने समाज में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’

रुचि (Ruchi Gurjar) के दो गाने खूब वायरल हुए हैं, जिनमें एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी है। यूट्यूब पर रिलीज होने वाले इन दोनों गानों के नाम जब तू मेरी न सही और हेली में चोर हैं। इन गानों पर मिलियंस में व्यूज और लाइक मौजूद हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम हैंडल पर रुचि गुर्जर (Ruchi Gurjar) के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

Tag: #nextindiatimes #RuchiGurjar #CannesFilmFestival2025

RELATED ARTICLE

close button