28 C
Lucknow
Thursday, May 22, 2025

हत्या कर मगरमच्छों को खिला देता था लाशें, जानें ‘डॉक्टर डेथ’ की क्राइम कुंडली

अलीगढ। डॉक्टर डेथ (Doctor Death) के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार कर लिया है। वह एक आश्रम में पुजारी बनकर रह रहा था। देवेंद्र शर्मा एक आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic doctor) है और उसने 50 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है। वह किडनी रैकेट और ट्रक ड्राइवरों की हत्या (murder) जैसे अपराधों (crime) में शामिल था।

यह भी पढ़ें-जातिसूचक टिप्पणी पर कितनी मिलती है सजा, जानें क्या है नियम?

2004 में उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन अगस्त 2023 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आकर फरार हो गया था। देवेंद्र शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Doctor Death) के अलीगढ़ का रहने वाला है। उसने 1984 में बीएएमएस की डिग्री ली थी। इसके बाद उसने राजस्थान के बांदीकुई में जनता क्लिनिक नाम से आयुर्वेदिक प्रैक्टिस शुरू की, लेकिन 10 साल बाद भी उसकी कमाई कुछ खास नहीं हुई, इसलिए उसने बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया।

1994 में देवेंद्र शर्मा ने एक गैस एजेंसी घोटाले में 11 लाख रुपये गंवा दिए। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में चला गया। 1998 से 2004 के बीच देवेंद्र शर्मा ने डॉक्टर अमित के साथ मिलकर किडनी रैकेट चलाया। यह रैकेट कई राज्यों में फैला हुआ था। इन दोनों ने मिलकर 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट किए। देवेंद्र शर्मा को एक ट्रांसप्लांट के लिए 5 से 7 लाख रुपये मिलते थे।

किडनी रैकेट के साथ-साथ Doctor Death देवेंद्र शर्मा ने ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हत्या करके उनके वाहन लूटने का गिरोह भी बना लिया। देवेंद्र और उसके साथी फर्जी तरीके से ट्रक और टैक्सी बुक कराते थे, फिर वे चालकों की हत्या कर देते थे। उनकी लाशें यूपी के कासगंज में मगरमच्छ वाली हजारा नहर में फेंक देते थे। मगरमच्छ लाशें खा जाते थे, जिससे सारे सबूत मिट जाते थे। लूटे गए वाहनों को चोर बाजार में बेच दिया जाता था। देवेंद्र शर्मा ने करीब 50 ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हत्या करने की बात स्वीकार की है।

2004 में देवेंद्र शर्मा को किडनी रैकेट और सीरियल किलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब देवेंद्र शर्मा की नर पिशाच वाली कहानी सामने आई, तभी से उसका नाम डॉक्टर डेथ (Doctor Death) पड़ गया। दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा की अदालतों ने देवेंद्र शर्मा को 7 अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। गुड़गांव की अदालत ने उसे एक मामले में मौत की सजा भी सुनाई थी।

Tag: #nextindiatimes #DoctorDeath #crime

RELATED ARTICLE

close button