डेस्क। गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) बच्चों के लिए साल का सबसे मजेदार समय होता है। क्योंकि इस समय उन्हें पता होता है कि माता-पिता उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाएंगे। लेकिन ऑफिस के काम की वजह से कई माता-पिता ऐसे हैं, जिन्हें छुट्टियों (Summer Vacation) का प्लानिंग का समय ही नहीं मिल पाया है। अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपके पास भी घूमने के लिए लोकेशन (location) ढूंढना मुश्किल हो रहा है, तो यह आर्टिकल (article) आपके काम आएगा।
यह भी पढ़ें-वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित इन अनदेखी जगहों को देखा क्या? जरूर जाएं
उत्तर भारत से लेकर पश्चिम तक जून के महीने में जब मैदानों का तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, तब पहाड़ी इलाकों की ओर रुख करना सबसे बेहतर फैसला साबित होता है लेकिन हर ठंडी जगह महंगी हो ये ज़रूरी नहीं है। कम बजट में Summer Vacation ट्रिप के लिए मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हर मौसम में खास रहता है लेकिन गर्मियों में इसकी ठंडक और भी सुकून देती है। यहां बर्फ से ढके पहाड़, बहती हुई नदी और हरियाली के बीच एडवेंचर एक्टिविटीज भी उपलब्ध हैं।

नैनी झील की सैर हो, मसूरी (Mussoorie) की माल रोड पर टहलकदमी या धर्मशाला की शांत वादियों में ध्यान हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। यहां जून में भी गर्मी महसूस नहीं होती और ज्यादातर होटल और होमस्टे वाजिब दाम में उपलब्ध रहते हैं। इन शहरों तक पहुंचने के लिए ट्रेन या बस की अच्छी सुविधा है, जिससे सफर सस्ता पड़ता है।
अगर आप थोड़ा लंबा ट्रिप प्लान करना चाहते हैं और बजट 20 हजार रुपये तक है, तो ये ठिकाने आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। दार्जिलिंग (Darjeeling) में टॉय ट्रेन की सवारी, गंगटोक की मठों वाली गलियां और मनाली की बर्फीली चोटियां ये सब यादगार बन जाते हैं। आप अगर दो-तीन लोगों के साथ जाएं और लोकल ट्रांसपोर्ट व साधारण होटल चुनें, तो यह सफर भी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।
Tag: #nextindiatimes #SummerVacation #traveltips