30 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

Cannes Film Festival: किन्हें मिलता है पाम डी’ओर पुरस्कार, कहां से आया यह नाम?

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड अभिनेता डेनजल वाशिंगटन (Denzel Washington) को कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बड़ा सरप्राइज मिला। अभिनेता को पाम डी’ओर (Palm d’Or Award) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें सिनेमा में उनके लंबे और सफल करियर को देखते हुए दिया गया। कान फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के निदेशक थिएरी फ्रेमॉक्स ने उन्हें पुरस्कार दिया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद वह भावुक हो गए। डेनजल वाशिंगटन यह सम्मान पाने वाले 22वें व्यक्ति बन गए हैं।

यह भी पढ़ें-Cannes फिल्म फेस्टिवल की ये 6 रोचक बातें चौंका देंगी आपको !

पाम डी’ओर (Palme d’Or Award) पुरस्कार कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का सर्वोच्च सम्मान होता है, जो हर साल फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को दिया जाता है। पाम डी’ओर पुरस्कार उस निर्देशक और उनकी फिल्म को दिया जाता है जिसे जूरी (jury) द्वारा फेस्टिवल में प्रस्तुत सभी प्रतियोगी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

इसमें आमतौर पर कलात्मक गुणवत्ता, कहानी, निर्देशन, और प्रस्तुति जैसे पहलुओं को देखा जाता है। यह पुरस्कार (Award) मुख्य प्रतियोगिता (Main Competition) में शामिल फीचर फिल्मों में से किसी एक को ही मिलता है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1939 में हुई थी, जब इसे “ग्रैंड प्रिक्स डू फेस्टिवल इंटरनेशनल डू फिल्म” (Grand Prix du Festival International du Film) कहा जाता था। 1955 में, इसे बदलकर “पाम डी’ओर” कर दिया गया।

Palme d’Or एक फ्रेंच शब्द है, जिसका अर्थ होता है “Golden Palm” यानी “स्वर्ण हथेली”। इसे शुद्ध लाल मोरक्को चमड़े के केस में प्रस्तुत किया जाता है, जिस पर सफ़ेद साबर की परत चढ़ाई जाती है। इसका नाम कान्स शहर के प्रतीक चिह्न से प्रेरित है। कान्स का नगर प्रतीक एक हथेली (palm branch) है, जो वहां की विरासत और प्रकृति से जुड़ा है। Palme d’Or Award को फिल्मों की दुनिया में ऑस्कर जितना ही प्रतिष्ठित माना जाता है लेकिन यह अधिक कलात्मक फिल्मों को सम्मानित करता है।

Tag: #nextindiatimes #PalmedOr #CannesFilmFestival2025

RELATED ARTICLE

close button