ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusrat Faria) को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। नुसरत शेख हसीना (Sheikh Hasina) की बायोपिक ‘मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना का किरदार निभाकर फेमस हुई हैं। 31 साल की नुसरत को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार किया गया, जब वह थाईलैंड के लिए उड़ान भरने वाली थीं।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
दरअसल उनका नाम एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में सामने आया है। उन पर ये मामला पिछले साल जुलाई में हसीना के खिलाफ हुए जन आंदोलन के दौरान दर्ज हुआ था। फारिया (Nusrat Faria) शेख मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म ‘मुजीब द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं, जो दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित एक बायोपिक है। इस फिल्म का निर्माण बांग्लादेश (Bangladesh) और भारत ने मिलकर किया था और इसमें मुख्य भूमिका में अरिफिन शुवो ने काम किया था।

अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले नुसरत फारिया (Nusrat Faria) ने रेडियो जॉकी और टेलीविज़न प्रेजेंटर के तौर पर शुरुआत की थी। उन्होंने 2015 में रोमांटिक ड्रामा ‘आशिकी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, जो हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘हीरो 420’ (2016), ‘बादशा- द डॉन’ (2016), ‘प्रेमी ओ प्रेमी’ (2017) और ‘बॉस 2: बैक टू रूल’ (2017) जैसी कई फ़िल्मों में काम किया।
इन फ़िल्मों ने उन्हें बांग्लादेशी और भारतीय बंगाली सिनेमा दोनों में फैनबेस बनाने में मदद की। 2021 में फारिया (Nusrat Faria) ने लंदन विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की। यह इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ़ एक सुंदर चेहरा ही नहीं है, बल्कि उनमें टैलेंट भी कूटकर भरा है।
Tag: #nextindiatimes #NusratFaria #Bangladesh #SheikhHasina