36.3 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

कितने दिन में बदलना चाहिए इन्वर्टर की बैटरी में पानी ?

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी (electricity) के बिना एक दिन भी गुजारा मुश्किल है। कुछ लोगों के लिए तो बिना बिजली के एक घंटा भी रह पाना परेशानी भरा होता है। वैसे तो हर जगह बिजली आपूर्ति सरकार (government) द्वारा पोल टू पोल की जाती है लेकिन 24 घंटे इसके रहने की गारंटी नहीं होने के कारण बैक अप के लिए इन्वर्टर (inverter) का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें-हमेशा ऊपर की तरफ ही क्यों होता है फ्रिज का फ्रीजर, जानें वजह

ऐसे में इन्वर्टर (inverter) की अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसकी बैटरी का सही से ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। खासकर बैटरी के पानी के लेवल को समय-समय पर चेक करना बहुत जरूरी है। अगर आप भी अपने घर में इन्वर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको नहीं पता कि इन्वर्टर की बैटरी में पानी कब डालना चाहिए तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे।

सबसे पहले ये बात जान लें कि इन्वर्टर की बैटरी (inverter battery) में पानी बदला नहीं जाता है, बल्कि उसका लेवल कम होने पर डिस्टिल्ड वाटर (distilled water) से उसे दोबारा रिफिल किया जाता है। अगर वक्त पर पानी न भरें तो इससे बैटरी ड्राई हो सकती है और उसकी परफॉर्मेंस पर इसका असर देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें आग लगने का खतरा भी रहता है। ऐसे में यदि आप नियमित रूप से बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 45 दिन में पानी के लेवल को चेक करें।

इन्वर्टर की बैटरी (inverter battery) में मिनिमम और मैक्सिमम इंडिकेटर दिया होता है। अगर इसमें पानी का लेवल मिनिमम मार्क से नीचे चला जाता है तो समझ लीजिए कि अब बैटरी में पानी भरने का समय आ गया है। हमेशा ध्यान रखें कि यह इंडिकेटर मिनिमम और मैक्सिमम के बीच होना चाहिए। बैटरी में ज्यादा पानी भरने से भी यह खराब हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #inverter #technology

RELATED ARTICLE

close button