डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन (Former US President Joe Biden) के ऑफिस ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से डायग्नोस हुए हैं, जो उनकी हड्डियों (bones) तक पहुंच चुका है। यह प्रोस्टेट कैंसर का बेहद आक्रामक रूप है। कुछ यूरिनरी संकेतों (Prostate Cancer Warning Signs) के नजर आने के बाद बाइडन ने अपना चेकअप करवाया, जिसमे पता चला कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है।
यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक से 48 घंटे पहले दिखने लगते है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) पुरुषों में होने वाले सबसे कॉमन कैंसर में से एक है और भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं, खासकर शहरी इलाकों में। अगर शुरुआती स्टेज पर पता लगा लिया जाए, तो इस कैंसर का इलाज मुमकिन है लेकिन इसके शुरुआती लक्षण आसानी से पता नहीं चलते हैं या लोग इन्हें मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं। ब्लड टेस्ट (blood test) या डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन से इसका जल्दी पता लगाया जा सकता है।

इसके शुरुआती लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, खासकर रात के समय, यूरिनेशन के शुरुआत या अंत में परेशानी या डिसकंफर्ट महसूस होना, यूरिन की धार बहुत धीमी होना, सीमन या पेशाब में खून आना, पीठ के निचले हिस्से या पेल्विस में दर्द होना शामिल हैं। शुरुआत में कई लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन इन लक्षणों (Prostate Cancer symptoms) को हल्के में लेना काफी भारी पड़ सकता है।
प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) से बचाव के लिए लोगों को जागरूक बनाना भी जरूरी है। प्रोस्टेट कैंसर गंभीर हो सकता है, लेकिन अगर शुरुआती स्टेज में इसको डायग्नोस किया जाए तो इसे प्रभावी रूप से कंट्रोल किया जा सकता है। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने, रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाने और बैलेंस डाइट खाने से इसके जोखिम को कम किया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #ProstateCancer #JoeBiden