34 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानें क्या हैं इसके लक्षण

डेस्क। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को परेशान कर दिया है। उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक व्लॉग के जरिए बताया है कि एक्ट्रेस को लिवर में ट्यूमर हो गया है। इसे लेकर दीपिका के कुछ टेस्ट्स भी हुए हैं और वह कुछ दिनों से अस्पताल में एडमिट थीं। एक्टर ने बताया कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर (liver tumor) हो गया है।

यह भी पढ़ें-केला खाने से बढ़ता है वजन? जानें क्या है सच्चाई

कैंसर (cancer) से लिवर भी प्रभावित होता है, जो शरीर के किसी भी अंगों में हो सकता है। आपको बता दें प्राथमिक लिवर कैंसर (Primary Liver Cancer) तब होता है जब लिवर को सिरोसिस (liver cirrhosis) के रूप में कोई नुकसान होता है। कुछ जन्म के समय से, शराब का ज्यादा सेवन करने से, क्रोनिक डिजीज जैसे- हेपेटाइटिस बी और सी जैसे बीमारियों के साथ पुराने इंफेक्शन, मोटापा और फैटी लिवर बीमारी का होना आदि प्राथमिक लिवर ट्यूमर (liver tumor) के कारण होते हैं।

बेवजह वजन घटना (weight loss), भूख में कमी, लीवर में सूजन, खासकर दाहिनी ओर की पसलियों के नीचे भरा हुआ महसूस होना, प्लीहा का बढ़ना, बायीं ओर की पसलियों के नीचे भारीपन महसूस होना, पेट में दर्द, पेट में सूजन या तरल पदार्थ का जमा होना, खुजली, पीलिया आदि लिवर ट्यूमर (liver tumor) के सामान्य लक्षण हैं।

लिवर ट्यूमर (liver tumor) से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय है स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और लिवर की बीमारियों से बचाव करना। इसमें नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, शराब और तंबाकू से परहेज और लिवर की बीमारियों (treatment) का जल्द से जल्द इलाज शामिल है। हेपेटाइटिस बी और सी से बचाव के लिए टीकाकरण और स्क्रीनिंग भी महत्वपूर्ण हैं।

Tag: #nextindiatimes #livertumor #health #DeepikaKakkar

RELATED ARTICLE

close button