34 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

इस वीकेंड OTT पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज हो रही ये सीरीज व मूवीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) का डबल मजा आने वाला है। इस बार क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस, रहस्य और म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर कई नई और रोमांचक फिल्में व सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। इनमें मलयालम की डार्क कॉमेडी फिल्म मरनामास से लेकर हिंदी की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा भूल चूक माफ (Bhool Chook Maaf) तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस वीकेंड (weekend) पर कौन सी फिल्में और सीरीज (series) आ रही हैं।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

है जुनून:

यह वेब सीरीज (series) दो ऐसे समूहों के बारे में है जो एक बड़े कॉम्पटीशन में एक-दूसरे से टकराते हैं। इस शो में जैकलीन फर्नांडीज, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, एलीशा मेयर और सुमेध मुदगलकर भी इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं। इसे 16 मई से OTT जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

मरनामास:

मरनामास एक मलयालम फिल्म है जो एक ऐसे सीरियल किलर के चारों ओर घूमती है जिसने केरल के एक शहर में दहशत फैला रखी है। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में बेसिल जोसेफ, सिजू सनी, अनिश्मा, टोविनो थॉमस, राजेश माधवन और पूजा मोहनराज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 15 मई से सोनीलिव पर उपलब्ध है।

भूल चूक माफ:

स्त्री 2 के अभिनेता राजकुमार राव अब फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में वामिका गब्बी के साथ दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। पहले यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने भारत-पाक तनाव को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया।

डियर होंग्रांग:

यह कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जो अपने भाई की तलाश कर रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में वह आत्म-खोज की यात्रा पर निकल पड़ती है। शो में ली जेवुक, जो बोआ, किम जेवुक, पार्क ब्योंगुन और उहम जिवोन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। डियर होंग्रांग 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment #series

RELATED ARTICLE

close button