35.6 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

अनुष्का शर्मा के पापा रह चुके हैं कारगिल युद्ध का हिस्सा, केवल इतने साल की थी एक्ट्रेस

मुंबई। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पिछले कुछ दिनों तनाव का माहौल था। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) रिटायर्ड कर्नल अजय कुमार शर्मा (Colonel Ajay Kumar Sharma) की बेटी हैं। वह देश की आर्मी का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने साल 1982 से ऑपरेशन ब्लूस्टार और कारगिल युद्ध सहित हर युद्ध में सेवा की है। जब अनुष्का के पिता कारगिल युद्ध (Kargil War) लड़ रहे थे, उस समय वह 11 साल की थी।

यह भी पढ़ें-कौन हैं और पहली बार कब चर्चा में आईं थीं कर्नल सोफिया कुरैशी?

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पापा अजय कुमार शर्मा आर्मी में कर्नल थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। पर करगिल युद्ध (Kargil War) के दौरान की पिता से जुड़ी यादें और मां का हाल आज भी अनुष्का को याद है। उस समय को याद कर वह आज भी डर जाती हैं। अनुष्का के पिता साल 1982 से लेकर रिटायर होने तक हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे। करगिल युद्ध के अलावा वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी शामिल थे।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बताया था कि करगिल युद्ध इमोशनली हमारे लिए बहुत ही कठिन युद्ध था। मैं उस समय बहुत छोटी थी, लेकिन मैं मां को देखकर डर जाती थी। वह पूरे दिन न्यूज चैनल चालू रखती थीं और जब किसी के हताहत होने की घोषणा होती थी तो वह दुखी हो जाती थीं। अनुष्का ने आगे बताया था, ‘जब मेरे पापा फोन करते थे, तो वह ज्यादा कुछ नहीं कह पाते थे, लेकिन मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब चीजों के बारे में बात करती रहती थी, बिना यह महसूस किए कि वह युद्ध लड़ रहे हैं। मुझे यह कहने में गर्व होता है कि मैं एक एक्टर होने से भी ज्यादा एक सेना अधिकारी की बेटी हूं।’

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। एक्ट्रेस अपने पति विराट और दोनों बच्चों के साथ फैमिली लाइफ एज्वॉय कर रही हैं। विराट ने परसो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और इसके बाद कल ये दोनों प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

Tag: #nextindiatimes #AnushkaSharma #IndiaPakistanwar

RELATED ARTICLE

close button