एंटरटेनमेंट डेस्क। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) के साथ आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर से एक्टिंग का जादू चलाने के लिए बिल्कुल तैयार है। बीती रात ही उनकी फिल्म का ट्रेलर (Sitare Zameen Par trailer) रिलीज हुआ है, जिसे महज 15 घंटे के अंदर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अभी भी ये ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री लेने वाले आमिर खान (Aamir Khan) को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है। चलिए आपको बताते हैं उनकी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में-
राजा हिन्दुस्तानी (1996) :
आमिर खान (Aamir Khan) बहुत कम फिल्में करते हैं या फिर उनकी राजा हिन्दुस्तानी इतनी बड़ी हिट थी कि इक्कीस वर्ष पुरानी फिल्म टॉप 10 में शामिल है। करिश्मा कपूर और आमिर खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म के हिट गानों का इसमें अहम रोल था। कमर्शियल फॉर्मेट में बनाई गई इस फिल्म को महिलाओं ने बेहद पसंद किया था।
रंग दे बसंती (2006) :
रंग दे बसंती एक अलग तरह की फिल्म थी। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने सामयिक मुद्दा उठा कर उसे मनोरंजक तरीके से पेश किया। देश प्रेम और युवा वर्ग की सोच को जोड़ कर उन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया कि फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म को युवाओं ने खासा पसंद किया।
फना (2006):
कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी ‘फना’ में आमिर और काजोल ने बतौर हीरो-हीरोइन पहली बार साथ काम किया। यह रोमांटिक फिल्म तब दर्शकों को चौंकाती है जब उन्हें आमिर के बारे में एक राज पता चलता है। फिल्म का संगीत बेहद हिट था और आमिर-काजोल के बेहतरीन अभिनय ने इस फिल्म को सुपरहिट कराया।

तारे जमीं पर (2007):
तारें जमीं आमिर खान (Aamir Khan) के लिए अहम फिल्म है। निर्देशक की बागडोर उन्होंने किसी और को सौंपी थी। फिल्म में उनका रोल हीरो जैसा नहीं था। एक बच्चे को केन्द्रित में रख कर फिल्म बनाना था। आमिर को निर्देशक का काम पसंद नहीं आया और उन्होंने खुद निर्देशन की बागडोर अपने हाथ में ले ली। बतौर अभिनय के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भी प्रभावित किया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट रही।
3 इडियट्स (2009) :
फोर्टी प्लस आमिर ने एक इंजीनियरिंग स्टुडेंट की भूमिका निभाई। वजन कम किया और युवाओं के साथ समय बिताया। फिल्म देखते समय कही भी आमिर की उम्र का खयाल नहीं आता। यह फिल्म उन अभिभावकों पर चोट करती है जो अपने बच्चों पर करियर को लेकर दबाव डालते हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘थ्री इडियट्स’ को दो सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म बनने का श्रेय प्राप्त हुआ। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
Tag: #nextindiatimes #AamirKhan #SitareZameenPar