33.8 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

ये थी बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, हवेली में आत्माओं का खेल देख उड़ गए थे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत की पहली Bollywood हॉरर फिल्म (horror film) 76 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आने वाले समय में हॉरर फिल्मों की शुरुआत की लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस (box office) पर कमाई के कई रिकॉर्ड बना डाले। फिल्म में आत्माओं का खेल देखने को मिला था। आज भी ये फिल्म लोगों के होश उड़ा देती है।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म (horror film) जिसे बताया जाता है, वो है महल (Mahal)। बॉम्बे टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण अशोक कुमार और सावक वाचा ने किया था। फिल्म का निर्देशन कमल अमरोही ने किया था। 1949 में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक की सबसे चर्चित और महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की खासियत इसकी स्टार कास्ट भी थी। महल में उस वक्त की सुपरस्टार मधुबाला (Madhubala) और अशोक कुमार ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में लता मंगेशकर ने गाना गाया।

महल ने उस समय के दर्शकों को एक बिल्कुल नया अनुभव दिया था। फिल्म (horror film) की रहस्यमयी कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफर और मधुबाला की रहस्यमयी सुंदरता ने इसे एक क्लासिक बना दिया। फिल्म के गाने, खासकर ‘आएगा आनेवाला’ आज भी अपनी रहस्यमयी धुन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म की सफलता ने बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए एक नया रास्ता खोल दिया था।

महल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों (horror film) में से एक है। हालांकि कमाई के साथ-साथ इस फिल्म पर पैसा भी खूब लगाया गया था। कहा जाता है कि फिल्म पर 40 के दशक में 12 लाख रुपये खर्च किए गए थे जिसकी आज करोड़ों में कीमत है। उस वक्त फिल्म ने बजट से डबल यानी 25 लाख रुपये की कमाई की थी। यह सिनेमा की क्लासिक हॉरर फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म यूट्यूब (YouTube) पर मौजूद है।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #horrorfilm

RELATED ARTICLE

close button