32.2 C
Lucknow
Tuesday, May 13, 2025

ब्रांडेड कपड़े पहने हुए अपलोड करें तस्वीर, ये AI टूल Free में कर देगा काम

टेक्नोलॉजी डेस्क। ब्रैंडेड कपड़े (branded clothes) पहनने का शौक किसे नहीं होता। जरा सोचिए, हर दिन सोशल मीडिया पर ब्रांडेड कपड़ों में फोटो (photo) डालने पर आपको कितने लाइक्स मिलेंगे और दोस्तों पर कितना इम्प्रेशन पडे़गा? इतना ही नहीं कैसा हो अगर यह शौक मुफ्त में पूरा हो जाए? दरअसल एक ऑनलाइन AI टूल है जिसकी मदद से LV और Gucci जैसे ब्रांडेड कपड़ों का शौक आप एक भी रुपया खर्चे बिना पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Ghibli Style Art से ऐसे कमाएं पैसे, ये है आसान सा तरीका

आजकल शायद ही ऐसा कोई काम है जो कि AI टूल्स न कर पाएं। ऐसे में आप भी इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी किसी भी फोटो में पसंद के अनुसार कपड़ों को बदल सकते हैं और सोशल मीडिया पर छा सकते हैं। यह ऑनलाइन AI टूल Spaces नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर आपको इमेज जेनरेशन ऑप्शन पर जाना होगा और वहां Kolors-Virtual-Try-On पर क्लिक करना होगा।

इस टूल के लिए आपको किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत भी नहीं होती है। आप ओपन-सोर्स AI प्लेटफॉर्म Hugging Face Spaces में Stable Diffusion जैसे टूल्स से आप अपनी इमेज को मनचाहे आउटफिट में बदल सकते हैं।

-Spaces के लिंक पर जाने के बाद आपको स्टेप 1 में गैलरी से अपनी एक फोटो को चुनना होगा।
-स्टेप 2 में आपको कपड़ों की फोटो अपलोड करना होगी।
-इसके बाद आपको RUN पर टैप करके कुछ देर इंतजार करना होगा।

एक फोटो को जेनरेट करने में यह वेबसाइट लगभग 40 सेकेंड का समय लेती है लेकिन इसके रिजल्ट चौका देने वाले हैं। इस टूल की मदद से जेनरेट की गई फोटोज असली हैं या नहीं इसका पता लगा पाना बेहद मुश्किल होगा। यहां बता दें कि इमेज जेनरेशन में लगने वाला समय आपकी और कपड़ों की फोटो की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

Tag: #nextindiatimes #AI #Spaces #Technology

RELATED ARTICLE

close button