37.9 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने अस्पताल में बुक किए थे 100 कमरे, वजह जान चौंक जाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क। धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी के प्यार की कहानी दुनिया जानती है और आज भी दोनों के मोहब्बत के मशहूर किस्से सुनाए जाते हैं। जब बात हेमा मालिनी (Hema Malini) की सुविधा की आती है तो धर्मेंद्र कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है दोनों की जवानी का, जब धर्मेंद्र ने हेमा के लिए नर्सिंग होम (nursing home) के 100 कमरे बुक कर लिए थे।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

दरअसल यह किस्सा हेमा (Hema Malini) और धर्मेंद्र की बेटी ईशा के जन्म का है, जब हेमा इस बात को गुप्त रखना चाहती थीं। उस दौरान धर्मेंद्र ने उस नर्सिंग होम के सभी 100 कमरे बुक कर लिए, जहां हेमा प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में भर्ती थीं। इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी कि धर्मेंद्र ने पूरा अस्पताल बुक किया है। बता दें कि धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी। धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी। शादीशुदा होते हुए धर्मेंद्र हेमा के प्यार में पड़ गए।

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस्लाम कबूल कर दो मई, 1980 में हेमा (Hema Malini) से शादी कर ली थी। फिर अगले साल दो नवंबर 1981 में ईशा देओल का जन्म हुआ। धर्मेंद्र और हेमा ने ‘शोले’, ‘शराफत’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सीता और गीता’, ‘अलीबाबा और 40 चोर’ और कई अन्य फिल्मों में एक साथ काम किया। कथित तौर पर उन दोनों ने 1970 में अपनी फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की और बाद में 1980 में शादी कर ली।

एक पुराने इंटरव्यू में हेमा (Hema Malini) ने अपने करियर,फैमिली डायनेमिक्स और शादी के बाद भी अलग-अलग घरों में रहने के बारे में खुलकर बात की थी। अपने पति से अलग रहने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था,”कोई भी ऐसा नहीं बनना चाहता; ऐसा होता है। अपने आप, स्वाभाविक रूप से, जो होता है, आपको उसे स्वीकार करना होगा। हर महिला चाहती है कि उसका एक पति हो, और एक सामान्य परिवार की तरह बच्चे हों। लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से हट गया।”

Tag: #nextindiatimes #HemaMalini #Dharmendra #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button