एंटरटेनमेंट डेस्क। मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है, जिसमें इंडियन फिल्म स्टार्स अपने फैशन का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 78 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 13 मई (मंगलवार) से शुरू होगा जो 24 मई तक चलेगा। हमेशा की तरह इस बार भी ये फेस्टिवल फ्रांस (France) की कान्स सिटी में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-‘नो प्याज, लहसुन…’ जानें Met Gala के ऐसे नियम; जिन्हें तोड़ा तो हो जाएंगे बैन
इस मौके पर अलग-अलग दिनों में फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं इवेंट के हर दिन स्टार्स पहुंचेंगे और रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरेंगे। कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की बात हो और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम नहीं आना गुस्ताखी होगी। हर साल एक्ट्रेस को दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट में देखा जाता है। इस बार उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल आइए कान्स फिल्म फेस्टिवल की कुछ मजेदार बातें आपको बताते हैं।

-1 सितंबर 1939 को शुरू होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का उद्घाटन समारोह 31 अगस्त की रात आयोजित किया गया था और इस समारोह में हॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे। 1 सितंबर को जहां एक तरफ इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। वहीं दूसरी तरफ खबर आई कि एडोल्फ हिटलर ने पोलैंड पर हमला कर दिया है और इसलिए पहले ही दिन इस कान्स फिल्म फेस्टिवल को 10 दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया।
-वैसे तो कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का 5 से 25 लाख तक का टिकट खरीद कर हर कोई इस इवेंट का हिस्सा बन सकता है लेकिन कुछ फिल्में इस फेस्टिवल के लिए ज्यूरी पैनल की तरफ से चुनी जाती हैं और इन खास फिल्मों में से एक फिल्म को ‘पाम डीओर’ (Palm D’or) अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस अवार्ड में एक 20 लाख की खूबसूरत ट्रॉफी भी शामिल है, जो 18 कैरेट सोना और एमेरलैंड डायमंड से बनाई जाती है।
-अपने फिल्म फेस्टिवल के साथ फ्रेंच लोग ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में खाने और पीने का भी खास ध्यान रखते हैं। डिनर में 50 किलो मछली के अंडे (केवियर) परोसे जाते हैं। इसके अलावा 2000 किलो लॉबस्टर (पंजे वाली झींगा मछली), 350 किलो फोई ग्रास नाम की मछली भी कान्स के ग्रैंड डिनर के मेन्यू भी शामिल की जाती है। होटल ‘बेरियर ले मैजेस्टिक’ में परोसे जाने वाले डिनर में पीने के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये की वाइन सर्व की जाती है, ये वाइन दुनिया की छठी सबसे महंगी वाइन मानी जाती है।

-कान्स फेस्टिवल का मौसम शुरू होते ही यहां के कई लोग जगह-जगह ब्लेजर और शूज रेंट पर देने का बिजनेस शुरू करते हैं क्योंकि इस फिल्म फेस्टिवल का ड्रेस कोड है ब्लेजर और फॉर्मल जूते। रेड कारपेट कवर करने वाले फोटोग्राफर्स और पत्रकारों के साथ-साथ इस शो में शामिल होने वाले तमाम पुरुष सेलिब्रिटीज को इस इवेंट के लिए कान्स के ड्रेस कोड का पालन करना पड़ता है और उनकी ये जरूरत फेस्टिवल के दौरान शुरू हुए ये ‘रेंट शॉप’ आसानी से पूरी करते हैं।
-कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए दो किलोमीटर का रेड कारपेट बिछाया जाता है और इस पर चलने वाले सेलिब्रिटी के लिए इस कारपेट को दिन में 3 बार साफ किया जाता है। अब रेड कारपेट के लिए इतनी मेहनत करने वाले इस फेस्टिवल के आयोजकों ने इससे जुड़े कुछ नियम भी बनाए हैं। पहले एक नियम हुआ करता था कि बिना हील्स के इस कारपेट पर कोई चल नहीं सकता।
-22 साल पहले जब ऐश्वर्या राय ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ वॉक की, तब कई लोगों ने इस फेस्टिवल के बारे में पहली बार जाना। नहीं तो कान्स फेस्टिवल कुछ फिल्मों की शुरुआत में फूलों की डिजाइन के साथ जो फेस्टिवल के नाम लिखे जाते हैं, उनमें से ही एक फेस्टिवल था। लोरियल जैसे बड़े ब्रांड ने ऐश्वर्या को बतौर ब्रांड एम्बेसडर साइन किया।
Tag: #nextindiatimes #CannesFilmFestival #AliaBhatt #AishwaryaRaiBachchan