32 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

मदर्स डे पर अपनी मां के साथ देखें ये इमोशनल फिल्में, स्पेशल बन जाएगा दिन

एंटरटेनमेंट डेस्क। इस साल 11 मई 2025 को दुनिया भर में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाएगा। अगर आप भी मदर्स डे (Mother’s Day) पर अपनी मां के साथ घर पर वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें मां और बच्चों की प्यारी बॉन्डिंग दिखाई गई है। इन फिल्मों (film) को आप घर बैठकर अपनी मां के साथ देख सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल

हेलीकॉप्टर ईला:

Mother’s Day पर देखने के लिए ये फिल्म बेस्ट है। इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस काजोल ने लीड रोल निभाया है। हेलीकॉप्टर ईला फिल्म की कहानी एक ऐसी मां पर बेस्ड है, जो बहुत टैलेंटेड है लेकिन अपने बेटे की चिंताओं में डूबी रहती है और उसका पूरा फोकस बेटे का करियर बनाने पर है। फिल्म में नारीत्व और पितृत्व जैसे टॉपिक्स भी छेड़े गए हैं। हेलीकॉप्टर ईला फिल्म में काजोल के साथ नेहा धूपिया और रिद्धि सेन लीड रोल में नजर आई हैं। यह फिल्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देखी जा सकती है।

मिमी:

यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म (film) है। मिमी की कहानी एक ऐसी महिला पर है जो पैसों के लिए सरोगेट मदर बनती है। लेकिन, फिर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि बच्चे के माता-पिता उसे लेने से मना कर देते हैं। फिर सरोगेट महिला ही बच्चे को पालती है और उसके इमोशन्स भी उससे जुड़ जाते हैं। फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इंग्लिश विंग्लिश:

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म (film) में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और शांत स्वभाव वाली हाउसवाइफ है। लेकिन फिर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है महिला के आत्मसम्मान पर बन आती है तब वह अंग्रेजी सीखती है और अपने लिए स्टैंड लेती है। इंग्लिश विंग्लिश फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

निल बट्टे सन्नाटा:

यह फिल्म एक सिंगल मदर पर बेस्ड है, जो अपनी बेटी के साथ पढ़ाई करती है। इस फिल्म में एक मां की सपने पूरे करनी चाहत और बेटी के लिए प्यार देखने को मिलता है। निल बट्टे सन्नाटा फिल्म की कहानी कई बार इमोशनल करती है, तो कई बार सपनों को पूरा करने की इंस्पिरेशन भी देती है। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला और रत्ना पाठक शाह ने लीड रोल किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।

मॉम:

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। मॉम फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें श्रीदेवी (Sridevi) ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो अपनी सौतेली बेटी का बदला लेना चाहती है। क्राइम थ्रिलर फिल्म मॉम को जी 5 पर फ्री में देखा जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #MothersDay #Bollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button