29 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

एक्टर नहीं ये बनना चाहते थे George Clooney, अब्राहम लिंकन से क्या है रिश्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) आज अपना जन्मदिन (6 मई 1961) मना रहे हैं। जॉर्ज क्लूनी ने लगभग 45 साल के अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया, साथ ही कुछ चर्चित फिल्में निर्देशित भी की हैं। जॉर्ज क्लूनी का जन्म अमेरिका (USA) के लेक्सिंगटन, केंटकी में हुआ। मां नीना ब्रूस अपने समय की ब्यूटी क्वीन रहीं, वहीं पिता निक क्लूनी नामी टेलीविजन होस्ट और जर्नलिस्ट (journalist) थे।

यह भी पढ़ें-Met Gala एंट्री के लिए इस महिला का ‘OK’ है जरूरी, जानें कौंन हैं ये?

बड़े होकर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) भी पिता की तरह ही जर्नलिस्ट बनना चाहते थे, उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की। आगे चलकर जर्नलिस्ट (journalist) बनने का इरादा छोड़ दिया, जॉर्ज को लगता था कि पिता से उनकी तुलना की जाएगी। इसके बाद जॉज क्लूनी ने एक्टर (actor) बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए।

साल 1978 में जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) ने एक मिनी टेलीविजन सीरीज ‘सेंटेनियल’ में एक्सट्रा आर्टिस्ट का रोल करके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल (TV serials) में नजर आए। साल 1994 में ‘ईआर’ नाम का एक मेडिकल ड्रामा सीरियल टीवी पर रिलीज हुआ, इसमें डॉ. रॉस का कैरेक्टर जॉर्ज क्लूनी ने निभाया, इस किरदार ने उन्हें चर्चित एक्टर बना दिया। जॉर्ज क्लूनी की पहली हाॅलीवुड फिल्म ‘डस्क टिल डॉन’ थी।

कम ही लोग जानते हैं कि जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) का रिश्ता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से भी जुड़ता है। दरअसल, अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) की मां और जॉर्ज क्लूनी की पर-परनानी (Fourth Generation Great-Grandmother) रिश्ते में सौतेली बहन थीं। जॉज क्लूनी ने दो शादी की, एक्टर ने पहली शादी टालिया बालसम से 1989 में थी, इनका तलाक साल 1993 में हुआ। साल 2014 में जॉर्ज क्लूनी ने अमल अलामुद्दीन से दूसरी शादी की, अमल एक मानवाधिकार एक्टिविस्ट, वकील हैं। जॉर्ज क्लूनी और अमल के एक बेटा और एक बेटी हैं।

Tag: #nextindiatimes #GeorgeClooney #GeorgeClooneyBirthday

RELATED ARTICLE

close button