41.6 C
Lucknow
Thursday, May 29, 2025

सुबह, दोपहर या शाम? क्या है पौधों को पानी देने का सही समय

डेस्क। अक्सर लोगों को कंफ्यूजन होता है कि पौधों (plants) में किस वक्त पानी डालना चाहिए। वैसे यह सोचना सही भी है क्योंकि गलत समय पर पौधों को पानी देने से काफी दिक्कत होती हैं। यहां तक कि गर्मियों के दिनों में पौधा सूख जाता है। पत्तियां (leaves) मुरझा जाती हैं। गर्मियों (summer) में पौधों की खास देखभाल करनी पड़ती है। अगर गर्मियों में पौधों को सही वक्त पर पानी ना दिया जाए, तो वो सूखने लगते हैं।

यह भी पढ़ें-लीची से सेहत को मिलते हैं कमाल के फायदे, शरीर का ये अंग होता है मजबूत

गर्मियों (summer) में सूर्य उदय से पहले ही पौधों (plants) में पानी डालना चाहिए। यही सबसे सही वक्त माना जाता है। सुबह के इस वक्त मिट्टी ठंडी होती है। सूरज उगने (sunrise) से पहले पौधों को पानी सोंखने के लिए अच्छा समय मिल जाता है। अगर आप सुबह पानी नहीं दे पाते हैं, तो शाम को सूरज ढलने के बाद डालें। इस तरीके से पौधे को दिन भर हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है।

दोपहर को धूप बहुत ही तीखी होती है। ऐसे में पौधे बहुत ही बेजान नजर आने लगते हैं। बहुत से लोग तेज धूप वाली दोपहर में पौधों (plants) में पानी डालने की गलती करते हैं। इस टाइम पानी नहीं डालना चाहिए। धूप निकलने के बाद पानी डालने से पौधे की जड़ें और पत्तियां जल सकती हैं। वहीं, धूप खत्म होने के बाद भी पानी डालने से पौधे को नुकसान होता है। सूरज ढलने (sunset) के तुरंत बाद भी पानी डालने की गलती ना करें। पौधों को खुद से ठंडा होने का वक्त दें। आप शाम के वक्त 6 बजे के आसपास पानी डाल सकते हैं।

पौधे में पानी डालते हुए आपको पता होना चाहिए कि उसका नेचर कैसा है। किसी पौधे (plants) को पानी की कितनी जरूरत पड़ती है। पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी (soil of the plant) को जरूर चेक करें। अगर मिट्टी ड्राई है, तो उसमें पानी डालें। अगर मिट्टी में नमी ज्यादा हो, तो उसमें पानी डालने से बचें। इससे जड़ें गल सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #plants #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button