30.8 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना सही होता है? यहां जानें जवाब

डेस्क। फ्रिज (fridge) आजकल हर घर की जरूरत है। इसमें लोग अपने खाने- पीने का सामान स्टोर करते हैं, ताकि वे खराब न हो। यह एक ऐसा एप्लांय (appliance) है जो बिजली (electricity) पर चलता है, लेकिन क्या इसे कुछ समय के लिए बंद करके बिजली बचाई जा सकती है? क्या यह करना उचित है? तो चलिए आज के लेख में हम आपको इसी के बारे में बताते हैं कि फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं?

यह भी पढ़ें-रंग छोड़ता है कपड़ा तो आजमाएं ये आसान सा नुस्खा

अगर आपको लगता है कि 24 घंटे चलाने से फ्रिज की मोटर (motor of the fridge) खराब हो सकती है, तो बता दें आप गलत हैं। ऐसे नहीं होता। आजकल मार्केट में काफी मॉर्डन फ्रिज आ चुके हैं, जो अलग तरह से डिजाइन किए जाते हैं। ये फ्रिज ऑप्टिमम टेम्परेचर (temperature) को बनाए रखते हैं। ऐसे में आपको रोजाना फ्रिज को बंद करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

फ्रिज (fridge) को आप केवल तब बंद करें, जब आप इसकी सफाई कर रहे हों। इससे हादसे का खतरा कम हो जाता है। लगातार फ्रिज को ऑन रखने से मोटर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। आजकल के मॉर्डन रेफ्रिजरेटर टेंपरेचर को बनाए रखने के लिए खुद ही चालू और बंद होते रहते हैं। ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। इसमें मैनुअली कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

अगर आप साल में एक बार भी अपने फ्रिज (fridge) को ऑफ नहीं करते हैं तो भी आपका रेफ्रिजरेटर खराब नहीं होगा। जब आपके फ्रिज में कोई खराबी आए या उसे साफ करने की जरूरत हो, तभी उसे बंद करें। अगर आप बार-बार फ्रिज को बंद चालू करते हैं, तो इससे फ्रिज की कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में उसे खुद ही अपना काम करने दें।

Tag: #nextindiatimes #fridge #Technology #Summer

RELATED ARTICLE

close button