36.5 C
Lucknow
Saturday, May 3, 2025

पहलगाम से कितनी दूर है ‘बेताब घाटी’, नाम के पीछे है बॉलीवुड कनेक्शन

श्रीनगर। कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सबूत जुटा रही है। वहीं ये भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकी (terrorists) कैसे और कहां छिपे थे। इसी बीच बताया गया है कि आतंकियों ने अपने हथियार बैसरन घाटी (Baisaran Valley) में नहीं बल्कि बेताब घाटी (Betab Valley) में छिपाए थे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बेताब वैली का नाम कैसे पड़ा?

यह भी पढ़ें-आतंकियों के लिये आंख-कान का काम करते हैं OGWs, पकड़े जाने पर होता है ये हश्र

पहलगाम (Pahalgam) घूमने वाले लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बेताब घाटी (Betab Valley) कहां पड़ती है। पहलगाम पहुंचते ही टूरिट्स्ट को पांच जगहों के नाम बताए जाते हैं, जो घूमने के लिए परफेक्ट हैं। इनमें बैसरन घाटी और बेताब घाटी का नाम भी शामिल होता है। पहलगाम (Pahalgam) की बैसरन घाटी और बेताब घाटी के बीच की दूरी की बात करें तो ये लगभग 40 किमी है। बेताब घाटी को हजन घाटी (Hajan Valley) के नाम से भी जाना जाता है। ये घाटी पहलगाम से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित है।

बेताब घाटी (Betab Valley) आकर पर्यटकों को प्रकृति के बेहद खूबसूरत दृश्यों को देखने का मौका मिलता है। बेताब घाटी के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल इसी जगह पर 1983 में आई सनी देओल और अमृता सिंह की बॉलीवुड फिल्म ‘बेताब’ की शूटिंग हुई थी। फिल्म के हिट होने के बाद इस स्थान का नाम ‘बेताब घाटी’ रखा गया था। बेताब फिल्म की सफलता के बाद घाटी ने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड (Bollywood) निर्देशकों को आकर्षित किया लेकिन बाद में उग्रवाद के खतरे के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।

कई वर्षों तक कोई भी घाटी या उसके आस-पास के क्षेत्रों के करीब नहीं गया। बहुत बाद में वर्ष 2011 में, इम्तियाज अली ने मौका लिया और अपनी फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग यहां की, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। बेताब घाटी (Betab Valley) चारों ओर से देवदार और चीड़ के जंगलों से घिरी हुई है। सामने बर्फ से ढकी पहाड़ियां और बीच में बहती लिडर नदी इस जगह को एकदम फिल्मी बना देती हैं। ये जगह फोटोग्राफी के लिए एक दम परफेक्ट है। साथ ही ये जगह परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी एकदम सही है।

Tag: #nextindiatimes #BetabValley #Pahalgam #terrorists

RELATED ARTICLE

close button