एजुकेशन डेस्क। यूपी बोर्ड के बाद अब CISCE ने आज आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (result) घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% और आईएससी में 99.02% छात्र पास हुए हैं। दोनों में ही छात्राओं ने बाजी मारी है। ICSE में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए। 12वीं करने के बाद सभी छात्रों का सपना होता है कि वह अपनी पसंदीदा स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई करें जिससे कई सरकारी स्कॉलरशिप (scholarships) की मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-IPS और PCS में कौन होता है ज्यादा पावरफुल? जानें दोनों में अंतर
छात्रों के पास बहुत सारे स्ट्रीम्स में जाने का मौका होता है पर कई बार पैसे की कमी की वजह से छात्र आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसीलिए उन्हें प्रोत्साहित करने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए सरकार कई स्कॉलरशिप (scholarships) प्रदान करती है, जैसे कि साइंस और टेक्नोलॉजी (technology) के क्षेत्र में। सरकार महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्कॉलरशिप भी देती है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP):
नेशनल स्कॉलरशिप (scholarships) पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो सरकारी स्कॉलरशिप तक पहुंच प्रदान करता है। इस पोर्टल पर कुछ स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करने की चाह रखने वालों के लिए भी हैं। आपको NSP की ऑफिशियल वेबसाइट (https://scholarships.gov.in/) पर जाना होगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्वर्ण जयंती फेलोशिप योजना:
यह फेलोशिप उन छात्राओं के लिए हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और वे विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। इस फेलोशिप में उम्मीदवारों को ट्यूशन फी, रहने की सुविधा, रिसर्च खर्च और दूसरे खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इच्छुक उम्मीदवारों को डीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट (https://dst.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति:
यह स्कॉलरशिप उन परिवारों के लिए है, जहां पर अकेली संतान बेटी ही है और आर्थिक तंगी के कारण उसे आगे पढ़ाने में परिवार असमर्थ है। इस स्कॉलरशिप में हर साल 36,200 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलती है और यह 3 साल तक जारी रहती है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UGC की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ugc.ac.in/) पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना:
यह स्कॉलरशिप स्कीम (scholarships) खासतौर पर डिफेंस और अर्धसैनिक बलों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को 12वीं पास होना जरूरी है। इस छात्रवृत्ति की मदद से छात्राएं तकनीकी क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। PMSS के तहत, ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को हर साल 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mod.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Tag: #nextindiatimes #scholarships #Result