मुंबई। वैसे तो बॉलीवुड (Bollywood) में तमाम दिग्गज एक्ट्रेस हैं जिनकी अपनी-अपनी कहानी है लेकिन जानिए एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी, जो कभी नौकरानी थी और फिर सुपरस्टार (superstar) बन गई। ये एक्ट्रेस (actress) फिल्मों में आने से पहले घर-घर जाकर बर्तन मांजने और झाड़ू-पोछा का काम करती थी। लेकिन फिल्मों में आई तो छा गई पर निजी जिंदगी में बहुत दुख देखे।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
इस एक्ट्रेस (actress) का नाम है शशिकला सहगल (Shashikala Sehgal), जिन्होंने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी। सिनेमा में योगदान के लिए शशिकला को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 11 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी और अपने दौर की खूबसूरत एक्ट्रेसेस (actress) में से एक थीं। लेकिन निजी जिंदगी में इतने दुख उठाए कि जानकर भावुक हो जाएंगे।

शशिकला के 6 भाई-बहन थे। उनके पिता बिजनेसमैन थे और महाराष्ट्र के सोलापुर में रहते थे लेकिन पिता को जब बिजनेस में नुकसान हुआ, तो सब छोड़कर मुंबई आना पड़ा। यहां शशिकला और उनके परिवार के पास न तो रहने को घर था, और ना ही पैसे। तब शशिकला को परिवार की मदद के लिए आगे आना पड़ा।

(actress) शशिकला नौकरानी बन गईं। वह लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजने का काम करने लगीं। इससे जो पैसे मिलते, परिवार का गुजारा होता। लेकिन जब शशिकला लोगों के घरों में काम करतीं, तो सब कहते कि तुम इतनी सुंदर हो तो फिल्मों में क्यों नहीं जातीं और तब पिता के कहने पर शशिकला ने फिल्मों में कदम रखे थे। शशिकला ने ओपी सहगल से शादी की थी। धीरे-धीरे शशिकला और ओपी सहगल के बीच झगड़े होने लगे। उनके बीच प्यार नहीं था, शायद इसी वजह से दूरियां आती जा रही थीं। इसी दौरान शशिकला का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर हो गया।
Tag: #nextindiatimes #actress #Bollywood #ShashikalaSehgal