एंटरटेनमेंट डेस्क। रोजमर्रा की तनाव वाली दिनचर्या से बोर होकर आप कोई हलकी फुल्की मूवी या सीरीज (funny series) देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 2025 में कॉमेडी का तड़का जमकर लगा है। ये प्लेटफॉर्म हर तरह की कॉमेडी सीरीज से भरा है। फिलहाल हम आपको बताते हैं ऐसी टॉप 5 सीरीज (funny series); जिन्हें देखकर आप हसते हसते लोटपोट हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें-हॉलीवुड की इन वायलेंट फिल्मों को देख दहल जाएंगे आप, हिंदी में भी हैं उपलब्ध
-Running Point 2025 की कॉमेडी सीरीज (funny series) है, जिसमें केट हडसन (इसला गॉर्डन) एक पार्टी गर्ल से बास्केटबॉल टीम की प्रेसिडेंट बनती है। मिंडी कालिंग और इके बारिनहोल्ट्ज़ की बनाई ये सीरीज पुराने ज़माने की सिटकॉम्स का मज़ा देती है।
-Derry Girls: 90s का टीन ड्रामा और हँसी का तड़का Derry Girls नॉर्दर्न आयरलैंड के 1990s के बैकड्रॉप में सेट एक सुपर फनी सीरीज है। लिसा मैकगी की बनाई ये शो पाँच टीनएजर्स की ज़िंदगी दिखाती है, जो कैथोलिक स्कूल में पढ़ते हुए पॉलिटिकल उथल-पुथल के बीच मस्ती करती हैं।
-A Man on the Inside में टेड डैनसन (चार्ल्स) एक रिटायर्ड प्रोफेसर हैं, जो एक ज्वेल थीफ को पकड़ने के लिए रिटायरमेंट होम में अंडरकवर जाते हैं। माइकल शूर (The Good Place) की बनाई ये सीरीज हल्की-फुल्की और दिल को छूने वाली है। चार्ल्स की अजीब सी हरकतें, जैसे बुजुर्गों के साथ डांस करना या चोर को पकड़ने की कोशिश में फँसना, हँसी का पिटारा खोलती हैं।

-Arrested Development एक क्लासिक सिटकॉम (funny series) है, जो ब्लूथ फैमिली की बेतुकी ज़िंदगी दिखाती है। जेसन बेटमैन (माइकल ब्लूथ) अपनी फैमिली को बिज़नेस डूबने से बचाने की की कोशिश करता है, लेकिन हर कोई इतना स्वार्थी और अजीब है कि मज़ा दोगुना हो जाता है।
-Russian Doll एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें नताशा लियोनी (नादिया) अपनी 36वीं बर्थडे पर बार-बार मरती और ज़िंदा होती है, जैसे Groundhog Day। उसका पार्टनर एलन (चार्ली बार्नेट) भी इस टाइम लूप में फँसता है, और दोनों मिलकर इससे निकलने की कोशिश में अजीबो गरीब हालात में पड़ते हैं।
Tag: #nextindiatimes #funnyseries #Netflix #Hollywood