35 C
Lucknow
Monday, April 28, 2025

क्या है मेट गाला और क्यों है इतना खास; जानें सब कुछ यहां

मुंबई। फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला (Met Gala) का आगाज जल्द होने वाला है। हर साल मई महीने के पहले सोमवार को शुरू होने वाला यह इवेंट इस साल 5 मई को होगा। बता दें इस इवेंट में हॉलीवुड (Hollywood) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) के सितारे में भी अपने चमक दिखाते हैं। जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मेट गाला में शामिल होने की खबर है। शाहरुख खान मेट गाला रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर होंगे।

यह भी पढ़ें-‘ये तो मेरे अंकल ऑस्‍कर की तरह…’ और इस तरह एकेडमी अवॉर्ड्स बना ऑस्‍कर अवार्ड

दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट (popular fashion event) का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इस इवेंट को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- मेट बॉल, पार्टी ऑफ द इयर, द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट, ए.टी.एम ऑफ द मेट आदि कहा जाता है।

मेट गाला (Met Gala) एक चैरिटी इवेंट है। मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट द्नारा न्यूयॉर्क शहर में इस इवेंट का आयोजन किया जाता है। इस फैशन शो (fashion show) में देश-विदेश के सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहन कर शिरकत करते हैं। इस इवेंट में उन सेलेब्स को नहीं इनवाइट किया जाता है, जिनका नाम किसी स्कैंडल से जुड़ा होता है। मेट गाला (Met Gala) का आयोजन और अध्यक्षता वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर 1995 से कर रही हैं।

मेट गाला (Met Gala) की थीम का जिम्मा वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ एना विंटोर करती हैं। इस बड़े फैशन शो (fashion show) में लगभग 600 सेलेब्रिटी शिरकत करते हैं। इस इवेंट में केवल आमंत्रित मेहमानों को आने की अनुमति होती है। मेहमानों का भी चयन एना विंटोर और उनकी टीम करती है। साल 2017 से इसमें भारतीय सेलेब्स भी देखने को मिले। बता दें कि भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था।

Tag: #nextindiatimes #MetGala #ShahrukhKhan

RELATED ARTICLE

close button