35 C
Lucknow
Monday, April 28, 2025

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदना चाहिए सोना, बेहद दिलचस्प है वजह

डेस्क। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) इस बार 30 अप्रैल 2025 को बुधवार के दिन पड़ रही है। इस दिन सोना क्यों खरीदा जाता है। हर बार की तरह अक्षय तृतीया पर सोने (gold) के भाव बढ़ गए हैं। ऐसे में क्या इस पर्व (festival) से पहले भी सोना खरीद सकते हैं। अक्षय तृतीया को वर्ष का एक शुभ दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन की गई कोई भी नई शुरुआत या खरीदी गई कोई भी वस्तु सौभाग्यशाली मानी जाती है।

यह भी पढ़ें-किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा? जानें यहां

इस दिन सबसे अधिक प्रचलित गतिविधि सोना खरीदना है। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को लेकर मान्यता है कि ये दिन धन प्राप्ति का एक मार्ग है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना (gold) खरीदने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। धार्मिक मान्यता है कि यदि अक्षय तृतीया के दिन सोना या स्वर्ण आभूषण (gold jewelry) खरीदे जाएं और घर लाए जाएं तो माता लक्ष्मी स्वयं उस घर में प्रवेश करती हैं। यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई संपत्ति या धन स्थायी होता है और उसमें समृद्धि बनी रहती है।

हिंदू धर्म में सोने को माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में सोना (gold) किसी भी दिन खरीदा जा सकता है लेकिन अगर ये शुभ कार्य अक्षय तृतीया पर किया जाए तो उसका फल दोगुना मिलता है। खरीदा गया सोना घर में संपत्ति और सुख की वृद्धि करता है। कहते हैं इस दिन सोना खरीदने से आपको साल भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। पौराणिक कथा के अनुसार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था।

सोना खरीदना अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की सबसे पवित्र परंपराओं में से एक माना जाता है। इस बार सोना (gold) खरीदने के लिए 30 अप्रैल को सुबह 6:11 से दोपहर 2:12 बजे तक का समय बेहद शुभ है। काले रंग को अशुभ माना जाता है। लिहाजा अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए। इसके अलावा प्लास्टिक, स्टील या एलुमिनियम की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #AkshayaTritiya #goldprice

RELATED ARTICLE

close button