मुंबई। भारतीयों के बीच कई पाकिस्तानी सितारे (Pakistani actors) काफी फेमस हैं। पड़ोसी मुल्क के इन कलाकारों में बहुत से ऐसे हैं, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इन सेलेब्स (celebs) ने न केवल फिल्मों में काम किया, बल्कि बहुत से प्रोजेक्ट्स में लीड रोल भी निभाए हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पाकिस्तानी कलाकारों (Pakistani actors) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में काम करके खूब शोहरत कमाई।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
फवाद खान:
पाकिस्तानी टीवी और फिल्मों की दुनिया के सुपरस्टार माने जाने वाले फवाद खान ने भी बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी कला का प्रदर्शन बेहतरीन ढंग से किया था। भारत में वह अपने सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’ से फेमस हुए थे। इसके साथ ही सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ और आलिया-सिद्धार्थ के साथ फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी उनके काम की खूब तारीफ हुई। इतना ही नहीं फिल्म ‘खूबसूरत’ के लिए फवाद को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और वो फिल्मफेयर पाने वाले पहले पाकिस्तानी कलाकार (Pakistani actors) बने थे।
माहिरा खान:
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली माहिरा खान ने बॉलीवुड (Bollywood) में साल 2017 में आई फिल्म ‘रईस’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में किंग खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई माहिरा की हर अदा के दीवाने फैंस हो गए थे। शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब प्यार मिला था। अपनी एक ही फिल्म से माहिरा खान पूरे भारत में मशहूर हो गई थीं।

अली जफर:
पाकिस्तानी अभिनेता (Pakistani actors) और गायक अली जफर का भी भारतीय फिल्मों में जलवा रहा है। उन्होंने कई फिल्म में काम करने के साथ-साथ कई गानों में अपनी आवाज का जादू भी चलाया था। अली जफर (Pakistani actors) ने ‘तेरे बिन लादेन’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में काम कर नाम कमाया। उनकी आवाज और अभिनय की दीवानगी भारत की लड़कियों पर भी खूब चली थी।
सजल अली:
अभिनेत्री न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि उनके नाम की चर्चा फिल्म ‘मॉम’ के रिलीज होने के बाद से ही हो गई थी। सजल अली ने इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी। पर्दे पर उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी लोगों का दिल जीत लिया था।
Tag: #nextindiatimes #Pakistaniactors #Bollywood