लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के इंद्रानगर स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल (City International School) द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट (volleyball tournament) का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 38 प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि टूर्नामेंट (tournament) में भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन अवार्डी रनवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
यह भी पढ़ें-एटा में महिला की ‘वीरूगिरी’, 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर काटा बवाल
इस दौरान उन्होंने सिटी इंटरनेशनल स्कूल के खेल जगत में किए गए प्रयासों को सराहा और साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे तमाम छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में सिटी इंटरनेशनल स्कूल की चीफ मेंटर व सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की संस्थापक डा. भारती गांधी, सीआईएस की संस्थापक डा. सुनीता गांधी व सीआईएस के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट गांधी समेत कई स्कूलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की।
मीडिया से बातचीत के दौरान डा. भारती गांधी ने मुख्य अतिथि रनवीर सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल बेहद जरूरी है। वहीं सीआईएस की संस्थापक डा. सुनीता गांधी ने कहा कि खेल का मतलब टीम वर्क और छात्रों को अभी से टीम वर्क सिखाना बेहद जरूरी है क्योंकि टीम वर्क में आप सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचते बल्कि पूरी टीम की सफलता के बारे में सोचते हैं और यहीं जीवन का सारांश है जो कि सिटी इंटरनेशनल स्कूल बखूबी सिखाता है।

वहीं सीआईएस के मैनेजिंग डायरेक्ट रॉबर्ट गांधी ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चूंकि उनकी भी रुचि खेल के प्रति ज्यादा रही है इसलिए सीआईएस की तरफ से समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं जिसमें सभी स्कूल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है और छात्रों के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल (tournament) बेहद जरूरी है।
Tag: #nextindiatimes #tournament #Lucknow